AIADMK BJP Alliance: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने राज्यसभा में बिना मनोनीत सदस्यों के ही बहुमत सुनिश्चित कर लिया है. यह बड़ा बदलाव एक दिन पहले तमिलनाडु में एआईएडीएमके के एनडीए के साथ आने से हुआ है. बीजेपी और एआईएडीएमके के इस गठबंधन से राज्यसभा के गणित में बड़ा बदलाव आया है. एआईएडीएमके के चार सांसदों के समर्थन से NDA की ताकत और बढ़ गई है, जबकि विपक्ष की स्थिति कमजोर हो गई है. बड़ी बात ये है कि बीजेपी शासित सरकार ने वक्फ संशोधन बिल पेश किया था, तब एआईएडीएमके ने इस विधेयक के विरोध में वोट किया था. इस समय राज्यसभा में कुल 236 सदस्य हैं, जिनमें 9 सीटें खाली हैं. एनडीए के पास राज्यसभा में 119 सदस्य हैं, जिसमें हरियाणा के निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा का भी समर्थन है, जिन्होंने बीजेपी के समर्थन से चुनाव जीता था.
एनडीए को कैसे मिलेगा बहुमत?
अब एआईएडीएमके के चार सांसदों के समर्थन के साथ बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन की संख्या बढ़कर 123 हो जाएगी. ऐसे में जब सदन अपनी पूर्ण सदस्यता यानी 245 तक पहुंचेगा तब भी एनडीए के पास बहुमत रहेगा. इसके अलावा, एनडीए को 6 नामांकित सदस्य का भी समर्थन प्राप्त है. ये सभी 6 नामांकित सदस्य बीजेपी द्वारा नियुक्त किए गए हैं और सामान्यतः नामांकित सदस्य उस पार्टी के पक्ष में मतदान करते हैं जो उन्हें सदन में भेजती है.
एआईएडीएमके के सांसदों के शामिल होने से एनडीए की प्रभावी सदस्यता बढ़कर 129 (मनोनित सदस्य को मिलाकर) हो जाएगी. वहीं, सरकार द्वारा खाली पदों को भरने के बाद इसकी संख्या 134 या उससे अधिक हो सकती है. राज्यसभा में 9 खाली सीटों में से चार नामांकित सदस्यों के लिए होंगी, जिसकी नियुक्ति केंद्र सरकार करेगी, चार जम्मू-कश्मीर से और एक आंध्र प्रदेश से, जहां एनडीए सहयोगी टीडीपी की सरकार है.
बीजेपी के पास राज्यसभा में 98 सदस्य
बीजेपी के पास राज्यसभा में 98 सदस्य हैं, जिसमें दो नामांकित सदस्य शामिल हैं. अन्य एनडीए सहयोगियों में JD(U) के 4 सदस्य, NCP के 3, TDP के 2, और शिवसेना, AGP, PMK, RLD, RLM, तमिल मानीला कांग्रेस (मूपनार), NPP, JD(S), RPI (अठावले), UPPL और MNF के एक-एक सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें-
बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा, अब तक 3 की मौत, 150 से ज्यादा अरेस्ट; पैरामिलिट्री फोर्स तैनात | 10 बड़े अपडेट
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS