‘दिल्ली के किसानों से वसूला जा रहा ज्यादा बिजली बिल’, केंद्रीय मंत्री ने आतिशी को लिखी चिट्ठी

0
17
‘दिल्ली के किसानों से वसूला जा रहा ज्यादा बिजली बिल’, केंद्रीय मंत्री ने आतिशी को लिखी चिट्ठी

Shivraj Singh Chouhan: नये साल में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया. अब इसके बाद गुरुवार (2 जनवरी 2025) को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की सीएम आतिशी को पत्र लिखा. उन्होंने सीएम आतिशी पर दिल्ली में केंद्र सरकार की योजनाओं का लागू नहीं करने का आरोप लगाया.
‘केंद्र की योजनाओं को दिल्ली सरकार ने रोका’
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लेटर में लिखा कि आपने (आतिशी) कभी भी दिल्ली में किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए हैं. उन्होंने लिखा, “केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आपकी सरकार ने दिल्ली में लागू होने से रोका है. आपकी सरकार में किसानों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है.”
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिट्ठी में लिखा, “दिल्ली के किसान परेशान और चिंतित हैं. दिल्ली सरकार की ओर से केंद्र की कई किसान कल्याण योजनाओं को लागू नहीं किए जाने के कारण किसान भाई-बहन लाभ से वंचित हो रहे हैं. यह चिंता की बात है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का समाधान नहीं किया है. दिल्ली सरकार ने केंद्र की महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को भी लागू नहीं किया है, जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है.”
‘बीज ग्राम कार्यक्रम से दिल्ली के किसान वंचित’
कृषि मंत्री ने कहा, “केंद्र सरकार के बीज ग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत बीजों के वितरण, बीज परीक्षण, प्रयोगशालाओं के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार, सब्सिडी जैसे कई लाभ मिलते हैं, लेकिन यह चिंताजनक है कि दिल्ली सरकार ने इसे लागू नहीं किया है. यहां के किसान भाई-बहन ग्राम कार्यक्रम के लाभ से वंचित हो रहे हैं. दिल्ली सरकार की नीतियां कृषि और किसान विरोधी रही है. दिल्ली के किसान बता रहे हैं कि उन्हें ट्रैक्टर, हार्वेस्टर जैसे आवश्यक कृषि उपकरणों का रजिस्ट्रेशन कमर्शियल व्हीकल श्रेणी में किया जा रहा है, जिससे किसानों को अधिक दाम में अपने कृषि उपकरण खरीदने पड़ रहे हैं.”
‘दिल्ली के किसानों ने वसूला जा रहा ज्यादा बिजली बिल’
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिट्ठी में लिखा, “आम आदमी पार्टी फ्री बिजली की बात करती है, लेकिन दिल्ली सरकार किसानों के लिए उच्च बिजली दरें निर्धारित कर रखी है. किसानों ने वर्तमान में दिल्ली में बिजली के लिए कमर्शियल दरों पर शुल्क लिया जा रहा है. सिंचाई और अन्य कृषि कार्यों के लिए सस्ती बिजली जरूरी है, लेकिन दिल्ली में किसानों से कृषि बिजली के लिए बड़ी राशि वसूली जा रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने यमुना से लगे हुए गांवों में सिंचाई उपकरणों के बिजली कनेक्शन काट दिए हैं, जिससे उन्हें सिंचाई कार्यों में बहुत मुश्किल हो रही है.”
ये भी पढ़ें: केरल के मंदिरों में पुरुषों के कपड़े उतारने की प्रथा खत्म, फैसले पर भड़की BJP तो सीएम विजयन ने कह दी ये बात

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here