कंगना रनौत के वकील ने पेश नहीं किया जवाब, कोर्ट में 16 अप्रैल को अगली सुनवाई, जानें क्या है पूर

0
14
कंगना रनौत के वकील ने पेश नहीं किया जवाब, कोर्ट में 16 अप्रैल को अगली सुनवाई, जानें क्या है पूर

<p style="text-align: justify;">हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसानों के अपमान और राजद्रोह मामले में एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट में बुधवार (2 अप्रैल, 2025) को सुनवाई हुई. पिछली सुनवाई में कंगना रनौत की ओर से वकील कोर्ट में पेश हुए थे और केस संबंधी दस्तावेज के लिए कोर्ट से समय मांगा था, जिस पर कोर्ट ने उनको अपना जवाब पेश करने के लिए समय दिया था. वादी अधिवक्ता ने बताया कि आज हुई सुनवाई में कंगना रनौत के अधिवक्ता पेश नहीं हुए और उनके वकील ने अपना जवाब कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किया.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी. इससे पूर्व वादी वरिष्ठ वकील रमाशंकर शर्मा और गवाह राजेंद्र गुप्ता धीरज एडवोकेट एवं अजय सागर निमेष एडवोकेट के बयान दर्ज किए गए थे. आगरा के अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के खिलाफ किसानों के प्रति अमर्यादित टिप्पणी कर उन्हें हत्यारा, बलात्कारी और अलगाववादी बताने और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का अपमान करने एवं आजादी को महात्मा गांधी के भीख के कटोरे में मिली बताकर राष्ट्र के शहीदों क्रांतिकारियों एवं स्वत्रता सेनानियों का अपमान करने के आरोप में उक्त वाद कोर्ट में 11 सितंबर 2024 को पेश किया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’नोटिस के बावजूद कंगना रनौत कोर्ट में नहीं हुईं पेश'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वादी अधिवक्ता एवं गवाहों के बयानों के बाद कोर्ट ने कंगना रनौत के कुल्लू मनाली एवं दिल्ली के पते पर भी 3 बार नोटिस भेज कर निर्देश दिया था कि कंगना स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें कि सुनवाई कराना चाहती हैं अथवा अपना पक्ष रखना चाहती हैं लेकिन उसके बावजूद भी कंगना रनौत कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">आगरा न्यायालय में कंगना रनौत के अधिवक्ता की ओर से समय मांगा गया था. आज हुई सुनवाई में कंगना रनौत के अधिवक्ता ने अपना जवाब प्रस्तुत नहीं किया. कोर्ट की ओर से तीन बार कंगना रनौत को नोटिस जारी किया जा चुका है. अब कोर्ट में अगली सुनवाई के लिए 16 अप्रैल की तारीख तय की गई है, जिसमें बहस होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" भगवान कृष्ण से पहले इस्लाम आ गया था?’, वक्फ बिल पर संसद में चर्चा के दौरान भड़के अनुराग ठाकुर</a></strong></p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here