पुर्तगाल में अंतिम श्रद्धांजलि, मिश्र में दफन; ऐसे हुआ पैगंबर मुहम्मद के वंशज का अंतिम संस्कार

Must Read

Aga Khan IV: पैगंबर हजरत मुहम्मद के वंशज माने जाने वाले प्रिंस करीम अल-हुसैनी आगा खान IV का अंतिम संस्कार शनिवार (8 फरवरी) को किया गया. वह शिया इस्माइली मुसलमानों के 49वें इमाम भी थे. इस्माइली सेंटर लिस्बन में उनका पार्थिव शरीर रखा गया. यहां उनके अंतिम दर्शन के लिए पुर्तगाल के राष्ट्रपति रेबेलो डी-सूसा और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी मौजूद रहे.
उनके ताबूत को एक सफेद कपड़े में लपेटा गया. इस कपड़े पर सोने की कढ़ाई थी. उनके परिवार, इस्माइली समुदाय और आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क के नेताओं ने उन्हें कांधा दिया. इसके बाद मुस्लिम परंपरा के अनुसार, पवित्र कुरान की आयतें पढ़ी गईं और फिर अतिथियों ने एक-एक कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान कई अंतरराष्ट्रीय शख्सियतें भी वहां मौजूद रही. जॉर्डन, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, पुर्तगाल, कतर, स्पेन, संयुक्त अरब अमीरात और यूनाइटेड किंगडम के वरिष्ठ अधिकारी इस अंतिम संस्कार समारोह में शामिल हुए. दुनियाभर के इस्माइली समुदाय के जमातखानों में इस समारोह का लाइव प्रसारण किया गया ताकि लोग अपने इमाम को अंतिम श्रद्धांजलि दे सकें.
मिश्र में किए गए दफनपुर्तगाल में हुए समारोह के बाद करीम आगा खान IV को मिस्र के असवान लाया गया. यहां उन्हें रविवार (9 फरवरी) को उनके दादा सर सुल्तान मोहम्मद शाह आगा खान तृतीय के मकबरे में दफनाया गया. जल्द ही उनके अंतिम विश्राम स्थल के रूप में एक नया मकबरा बनाया जाएगा. बता दें कि आगा खान IV का निधन 4 फरवरी 2025 को हुआ था. वह 88 साल के थे.
कौन थे आगा खान IV?प्रिंस करीम आगा खान का जन्म स्विट्जरलैंड के जिनेवा में 13 दिसंबर, 1936 को हुआ था. उनके परिवार को इस्लाम के पैगंबर हजरत मुहम्मद का वंशज माना जाता है. वह प्रिंस अली खान के सबसे बड़े बेटे और दिवंगत सर सुल्तान मोहम्मद शाह आगा खान तृतीय के पोते थे. उनके दादा ने 1957 में अपने बेटे अली खान को दरकिनार करते हुए उन्हें अपना उत्तराधिकारी चुना था. तब प्रिंस करीम आगा खान महज 20 साल के थे. वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट भी हैं.
प्रिंस करीम आगा खान IV ने अपने पूरे जीवन इस बात पर जोर दिया कि इस्लाम एक विचारशील, आध्यात्मिक धर्म है, जो करुणा और सहिष्णुता सिखाता है. इन नैतिक सिद्धांतों से प्रेरित होकर, उन्होंने आगा खान डेवलपमेंट नेटवर्क (AKDN) की स्थापना की, जो दुनिया के कुछ सबसे गरीब, सबसे कमजोर हिस्सों में लोगों के लिए रहने की स्थिति और अवसरों को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. आगा खान IV को दुनिया के कई देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. भारत सरकार भी उन्हें अपने दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित कर चुकी है.
यह भी पढ़ें…
Karim Aga Khan: पैगंबर मोहम्मद के वंशज, कौन थे करीम आगा खान? निधन पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -