‘नवंबर में शादी, दिसंबर में अलग’, सोना तस्करी मामले में रान्या राव के पति का कोर्ट में दावा

Must Read

Ranya Rao Marriage: सोना तस्करी के मामले में फंसी अभिनेत्री रान्या राव के पति जतिन हुक्केरी ने गिरफ्तारी से छूट की मांग करते हुए अदालत में याचिका दायर की है. यही नहीं कोर्ट में खुलासा किया कि शादी के एक महीने बाद ही वह रान्या से अलग रहने लगे थे.
जतिन हुक्केरी का कहना है कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है और वे सिर्फ शादी के कारण जांच के घेरे में आ गए हैं. उन्होंने गिरफ्तारी से छूट की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी. कर्नाटक हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक जतिन की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए समय मांगा है.
जतिन हुक्केरी की गिरफ्तारी पर रोकजतिन हुक्केरी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उनका रान्या राव के मामलों से कोई संबंध नहीं है और वे केवल शादी के कारण जांच के घेरे में आ गए हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आदेश दिया.
रान्या राव के परिवार का दावा रान्या के पिता, आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने दावा किया कि शादी के बाद उनकी बेटी ने परिवार से दूरी बना ली थी. कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम के एमडी ने भी रान्या राव और एक डीजीपी रैंक के अधिकारी के कथित संबंधों को लेकर सवाल उठाए हैं.
गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव की गिरफ्तारीदरअसल, 3 मार्च, 2025  को 34 वर्षीय रान्या राव को दुबई से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14 किलोग्राम सोने की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस सोने की अनुमानित कीमत ₹12.56 करोड़ बताई गई थी. उनके साथ दूसरे आरोपी तरुण कोंडुरु की भी गिरफ्तारी हुई थी. अब तक उनकी कई जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं. अब सत्र न्यायालय में नई जमानत याचिका दायर की गई है, जिस पर सुनवाई होने की उम्मीद है.
बता दें कि गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके पति जतिन हुक्केरी खुद को इस मामले से अलग बताने की कोशिश कर रहे हैं. अब अगली सुनवाई के बाद यह तय होगा कि जतिन की गिरफ्तारी होगी या नहीं.

यह भी पढ़ें: Aurangzeb’s Tomb: औरंगजेब के मकबरे पर जब श्रद्धांजलि देने गए थे शिवाजी के पोते, जानें मराठा राज में क्यों नहीं टूटा ढांचा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -