Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. वहीं, दक्षिण भारत में बारिश का दौर खत्म नहीं हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 19 दिसंबर तक तमिलनाडु में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
अपने अधिकारिक बयान में आईएमडी ने कहा, “तमिलनाडु में 19 दिसंबर तक भारी बारिश हो सकती है. मछुआरों को भी तट पर ही रहने की सलाह दी गई है. आइये जानते हैं कि देश में मौसम का क्या हाल रहने वाला है?
दिल्ली में नहीं बदलेगा मौसम
राजधानी दिल्ली में लगातार तापमान गिर रहा है. हालांकि दिन में धूप खिलने की वजह से लोगों को राहत मिली है. राजधानी दिल्ली में अगले पांच से छह दिनों में तापमान में अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है.
जानें पंजाब हरियाणा का हाल
अगर पंजाब और हरियाणा की बात करें तो यहां पर मौसम विभाग ने कोल्ड वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस दौरान पंजाब में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक लुढ़क सकता है. अगर हरियाणा की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 21 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जा सकता है.
यूपी में दिखेगा ठंड का असर
उत्तर भारत के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा. राज्य में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री तक जा सकता है. आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में घना कोहरा छाने की संभावना है.
बिहार में भी शीतलहर का प्रकोप जारी
पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पहाड़ों पर फिर से बर्फबारी हुई है. इसके वजह से उत्तर भारत के मैदानी भागों में तापमान और भी गिरने की संभावना बढ़ेगी. इसका असर बिहार में भी देखने को मिला है. बिहार में भी शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कई शहरों में पारा 5 6 डिग्री तक लुढ़क गया है,
राजस्थान में भी अलर्ट जारी
राजस्थान में 2 दिसंबर तक कोल्ड वेव को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान में इस दौरान कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान लगातार कई दिन से शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है.राज्य के अधिकतर शहरों में भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम बना हुआ है.
दक्षिण भारत में बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.तमिलनाडु में 17 और 18 दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है. केरल में भी 18 और 19 दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है. वहीं, आंध्र प्रदेश रॉयल सीमा में भी बारिश की संभावना जताई गई है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS