देश में मानसून अपने चरम पर है. राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के अलग-अलग क्षेत्रों में बुधवार (16 जुलाई 2025) को बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 17-20 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है.
इसके अलावा 17 जुलाई को जम्मू-कश्मीर, 16-20 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में और भी ज्यादा बारिश हो सकती है. बारिश के चलते पारे में गिरावट देखी गई है, जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन सड़कों पर जलभराव की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के आसारराजधानी दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में गुरुवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दो दिनों में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में येलो अलर्ट की स्थिति रहेगी.
राजस्थान में भारी बारिश की संभावनामौसम विभाग ने राजस्थान के कई इलाकों में गुरुवार को तेज बारिश की चेतावनी दी है. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और कहीं-कहीं भारी से भी भारी बारिश की संभावना है.
केरल के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी केरल के कई हिस्सों में बुधवार (16 जुलाई 2025) को हुई बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया, जिसके बाद मौसम विभाग ने 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को अलर्ट किया है. एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशुर, कन्नूर और कासरगोड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने राज्य के बाकी के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में 2 वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बारिश का दौर जारी है. अगले कुछ दिनों तक ये जारी रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:
बिहार में SIR को लेकर असदुद्दीन ओवैसी हुए फायर, पीएम मोदी से बोले- ‘मुसलमानों के…’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS