आंधी-तूफान का अनुमान, बारिश भी करेगी परेशान, जानें यूपी-बिहार, दिल्ली-NCR समेत देश का मौसम

Must Read

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार (4 फरवरी) सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई जिससे एयर क्वालिटी में सुधार हुआ और प्रदूषण से राहत मिली. हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बुधवार (5 फरवरी) को बारिश की संभावना कम रहेगी, लेकिन कोहरे का लेवल बढ़ सकता है. कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा बना हुआ है जबकि कई इलाकों में आंधी-तूफान की संभावना भी जताई गई है.
IMD ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, बुलंदशहर, आगरा और बरेली समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में घने कोहरे की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 फरवरी तक बारिश की संभावना है जबकि गुरुवार (6 फरवरी) से मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 8 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.
बिहार में कोहरे और सर्द हवाओं का असर 
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सर्दी का असर बरकरार है. हालांकि तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. पटना, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और गया समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. पछुआ हवाओं के चलते ठंड का असर बना रहेगा और आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
हरियाणा-पंजाब में कैसा रहेगा मौसम?
हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 302 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है, जबकि फरीदाबाद का AQI 217 रहा. मौसम विभाग के अनुसार (बुधवार) 5 फरवरी को गरज के साथ बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी.
राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज 
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते जयपुर, अजमेर, धौलपुर और बीकानेर समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई. अजमेर में 3.4 मिमी, धौलपुर में 2.0 मिमी और जयपुर में 1.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान संगरिया में 6.7 डिग्री और जैसलमेर में 8.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बादलों की आवाजाही जारी रहने की संभावना जताई है.
हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश जारी है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर बाकी जिलों में आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं कश्मीर घाटी में भी बर्फबारी हो रहा है जिससे तापमान जीरो से नीचे दर्ज किया गया है. श्रीनगर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से शुष्क मौसम का दौर खत्म हो गया है.
पूर्वोत्तर राज्यों उड़ीसा, असम और अरुणाचल प्रदेश में चक्रवात की वजह से मौसम में बड़ा परिवर्तन देखा जा रहा है. तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के चलते यूपी, एमपी, बिहार, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर में मौसम का बदलाव जारी है. बता दें कि मौसम विभाग ने 8 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है जिससे उत्तर भारत में तापमान में गिरावट आ सकती है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी-दिल्ली, बिहार-हरियाणा और राजस्थान में बारिश, जानें फरवरी के पहले हफ्ते का कैसा रहेगा मौसम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -