यूपी से सटे इस राज्य में जमकर गिर रही बर्फ, दिल्ली-बिहार राजस्थान का मौसम डराने वाला

Must Read

Aaj ka Mausam: उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. सोमवार (24 दिसंबर) को  हुई बारिश की वजह से सर्दी में और ज्यादा इजाफा हो गया है. पूरे दिन लोगों को सूर्यदेव के दर्शन ही नहीं हुए.
क्रिसमस के बाद फिर से उत्तर भारत में बारिश हो सकती है. वहीं, पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी हो रही है. जिस वजह से उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ सकती है. आइये जानते हैं कि आज देशभर में मौसम का हाल कैसा रहेगा. 
जानें कैसा रहेगा का दिल्ली का मौसम 
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सुबह सुबह घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, शाम और रात के समय कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 25 दिसंबर को मौसम साफ अहेगा. हालांकि , 26 दिसंबर की रात से ही क्षेत्र में बूंदाबांदी शुरू हो जाएगी. 27 दिसंबर को भी बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 
उत्तर प्रदेश-बिहार में हो सकती है बारिश
उत्तर भारत में आज पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. यहां पर बारिश होने की संभावना है. वहीं,  कई जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. वें, अगर बिहार बात की करें तो यहां तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र व उसके आसपास के मैदानी इलाकों में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यहां पर भी 27 दिसंबर को बारिश हो सकती है. 
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर  का कहर जारी 
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का कहर जारी है. हालांकि यहां भी 27 दिसंबर को बारिश हो सकती है. हरियाणा में लोगों को शीतलहर के साथ-साथ कोहरा परेशान कर सकता है. क्रिसमस के दिन भी कोहरा छाया रहेगा. जबकि 27 दिसंबर को गरज-चमक की संभावना है.
उत्तराखंड में हुई बर्फबारी
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को जमकर बर्फबारी हुई. बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुनस्यारी, हेमकुंड साहिब जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है. इसका असर निचले इलाकों में भी हुआ है. निचले इलाकों में तापमान में गिरावट आई है. 
राजस्थान में छाया रहेगा कोहरा 
राजस्थान के कई इलाकों में आज कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, 6-27 सितंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा. जिस वजह से  उदयपुर, कोटा, अजमेर व भरतपुर संभाग तथा शेखावाटी इलाके में बारिश हो सकती है. कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे आवाजाही मुश्किल हो रही है. 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -