Aaj Ka Mausam: जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग गुलमर्ग समेत कई इलाकों में बर्फबारी हुई है. इसका असर अब मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य कई राज्य में सुबह शाम के समय ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है.
इसके अलावा दिल्ली, UP और बिहार में सुबह शाम कोहरा देखा जा सकता है. वहीं, दक्षिण भारत में अभी भी बारिश का दौर खत्म नहीं हुआ है. आइये जानते हैं कि आज का मौसम कैसा रहेगा.
जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
अगर दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां पर मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली में तापमान में भी कमी हुई है. वहीं, राजधानी दिल्ली में ठिठुरन वाली ठंड की शुरुआत हो गई है.
UP में छाया रहेगा कोहरा
UP में गाजियाबाद से गोरखपुर तक कई जिलों में कोहरे की घनी चादर देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने गाजियाबाद, बागपत, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज और गोरखपुर समेत कई अन्य जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.
बिहार में हुई ठंड की शुरुआत
बिहार में मौसम ठंडा बना हुआ है. यहां पर सुबह शाम ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
तमिलनाडु और केरल में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, रामनाथपुरम, शिवगंगई, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, नागापट्टिनम, मयिलादुथुराई, अरियालुर और कुड्डालोर में बारिश हो सकती है. वहीं, अगर केरल की बात करें तो मौसम विभाग ने त्रिशूर, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोझिकोड और वायनाड में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS