Weather Update: दिल्ली NCR समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल चुका है. उत्तर भारत में ठंड और कोहरे की एंट्री हो गई है. पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. इसका असर मैदानी इलाकों में दिख रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों में आज कोहरा और धुंध का असर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. तो आइये जानते हैं कि आज का मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली NCR में कोहरे की संभावना
बुधवार को दिल्ली में पहली बार घना कोहरा छाया था. इसके अलावा सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, आज भी दिल्ली एनसीआर में कोहरे की संभावना है. वहीं, सुबह के समय छह किलोमीटर प्रति घंटे से कम गति की हवाएं चल सकती हैं.
कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, देश के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को घना कोहरा छाए रहेगा. 10 राज्यों में जीरो विजिबिलिटी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने सिक्किम, बिहार, झारखंड, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
हो सकती है बर्फबारी
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की प्रणाली बन रही है. इस वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश हो रही है. गुरुवार को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी हवाएं भी रफ्तार पकड़ रही हैं. इस वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने के साथ साथ धुंध के भी बढ़ने की संभावना है.
दक्षिण भारत में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश हो सकती है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु आंतरिक दक्षिण कर्नाटक और केरल में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS