Weather Forecast Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है. दिन-रात गिरते तापमान और घने कोहरे ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए ठंड और बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में आज मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. 8 और 9 जनवरी को तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. 10 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच सकता है जबकि 11 और 12 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इन दिनों में तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया है.
घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप
पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा और शीतलहर जनजीवन को बाधित कर रही है. पंजाब में अगले दो दिनों तक घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा के चंडीगढ़ समेत बाकी इलाकों में भी कोहरा और ठंड जारी है. सुबह और रात के समय विजिबिलिटी कम होने से यातायात प्रभावित हो रहा है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का आनंद
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में आज मौसम साफ रहेगा जबकि हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. उत्तराखंड में भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि ठंड और शीतलहर से अभी राहत की उम्मीद नहीं है.
यूपी और राजस्थान में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक कोहरे और ठंड के बने रहने की संभावना जताई है. राजस्थान में भी ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग में 10 से 12 जनवरी के बीच बारिश की संभावना है.
बिहार में ठंड का बढ़ता असर
बिहार में तेज पछुआ हवाओं की वजह से ठंड और बढ़ने की उम्मीद है. पटना, गया और बाकी जिलों में घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा. मध्य प्रदेश में आज से ठंड का दूसरा दौर शुरू हो सकता है. प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में मौसमी सिस्टम की वजह से ठंड और कोहरा बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: जमीन में कई फीट गहरा गड्ढा, पेड़ पर जा फंसे गाड़ी के हिस्से, 8 जवान शहीद… बीजापुर नक्सली हमले का रूह कंपाने वाला वीडियो
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS