अमेरिका ने इस साल अबतक कितने भारतीयों को वापस भेजा? सरकार ने संसद में बताया

Must Read

Indians Deported from USA 2025: जनवरी 2025 से अब तक अमेरिका ने 682 भारतीय लोगों को वापस भारत भेज दिया है. ये लोग ज्यादातर गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश कर रहे थे. भारत के विदेश मंत्रालय ने ये जानकारी दी है. विदेश राज्य मंत्री किर्ति वर्धन सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि इन लोगों को अमेरिका की सीमा पर पकड़ा गया और उनकी पहचान जांचने के बाद भारत वापस भेज दिया गया. उनका कहना है कि इससे भारत में विदेश से आने वाले पैसों (जैसे रेमिटेंस) पर कोई खास असर नहीं होगा क्योंकि ये लोग अमेरिका में काम शुरू करने से पहले ही पकड़े गए.
जानें क्या है पूरा मामला
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार अमेरिका के साथ मिलकर इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रही है. खास तौर पर दो बड़ी समस्याएं हैं. पहली कि कुछ लोग बिना सही कागजात के अमेरिका जाने की कोशिश करते हैं और दूसरी कि कुछ लोग दूसरों को गलत तरीके से अमेरिका भेजने का धंधा करते हैं.
भारत सरकार इन गलत कामों को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है. जो लोग इस तरह के अपराध करते हैं, जैसे फर्जी एजेंट या तस्कर, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सरकार चाहती है कि छात्र, नौकरी करने वाले लोग और पर्यटक सही और सुरक्षित तरीके से विदेश जा सकें. इसके लिए दोनों देशों के बीच बेहतर नियम बनाने की कोशिश हो रही है.
कौन-कौन वापस आ रहा है?
1. जो बिना इजाजत अमेरिका में घुस गए.2. जिनका वीजा खत्म हो गया, लेकिन वे रुक गए.3. जिनके पास कोई कागजात नहीं थे.4. जिन्होंने वहां कोई अपराध किया.
अमेरिका इन लोगों की लिस्ट भारत को देता है. भारत सरकार पहले उनकी जांच करती है कि वे सचमुच भारतीय हैं या नहीं. अगर पक्का हो जाता है कि वे भारतीय नागरिक हैं, तभी उन्हें वापस लिया जाता है.
वापस लौटे लोगों ने बताई आपबीती
मंत्री ने कहा कि सरकार के पास यह जानकारी नहीं है कि कितने लोग अवैध तरीके से अमेरिका गए. यह डेटा सिर्फ अमेरिका से मिलता है. जब वे लोगों को वापस भेजते हैं. लेकिन जो लोग वापस आए, उन्होंने अपनी कहानियां सुनाईं. इन कहानियों से पता चला कि कुछ एजेंट और तस्कर लोगों को झूठ बोलकर अमेरिका भेजते हैं. इस जानकारी के आधार पर भारत में केंद्र और राज्य सरकारों ने ऐसे लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. इनकी जांच चल रही है और गलत काम करने वालों को पकड़ा जा रहा है.
कितने लोग वापस आए?
2009 से 2024 तक अमेरिका ने 15,564 भारतीयों को वापस भेजा. इसमें से 388 लोग जनवरी 2025 से अब तक के हैं. यानी इस साल अभी तक कुल 682 लोग वापस आए हैं. भारत सरकार को चिंता है कि वापस भेजे गए लोगों के साथ अच्छा व्यवहार हो. इसलिए अमेरिका से इस बारे में बात की गई है और अपनी नाराजगी भी जताई गई है.
ये भी पढ़ें-
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर PM मोदी सख्त, मोहम्मद युनुस बोले- ज्यादातर खबरें झूठी हैं

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -