Ayodhya Ram Mandir: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले अयोध्या में कुछ असाधारण आगंतुक पहुंचे हैं जिनमें एक छह वर्षीय लड़का और एक देसी ‘टार्जन’ शामिल हैं. इन आगंतुकों की यात्राओं ने अयोध्या में श्रद्धा और भक्ति की नई मिसाल कायम की है.
पंजाब के फाजिल्का जिले के किलियांवाली गांव से छह साल के मोहब्बत ने 1,000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की. इस छोटे से लड़के ने अयोध्या में राम मंदिर आने का सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए दौड़ते हुए ये यात्रा पूरी की. एक महीने और 23 दिन में इस लड़के ने अपनी यात्रा पूरी की और राम मंदिर दर्शन के अपने सपने को साकार किया. इस दौरान उसके अभिभावकों ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से निरंतर संपर्क बनाए रखा ताकि उसका सफर सुरक्षित हो सके.
देसी ‘टार्जन’ संजय सिंह की अनूठी जीवनशैली
देसी ‘टार्जन’ के नाम से मशहूर संजय सिंह भी अयोध्या पहुंचे. हरियाणा के पलवल निवासी संजय सिंह अपनी अनूठी जीवनशैली के लिए प्रसिद्ध हैं. वह अनाज से परहेज करते हैं और केवल गाय के दूध पर जीवित रहते हैं. साथ ही वह साबुन के बजाय गाय के गोबर से स्नान करते हैं और गोमूत्र का सेवन करते हैं. इतना ही नहीं संजय सिंह ने अपनी दिनचर्या में 5,000 दंड बैठक करने के साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं जिनमें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल है.
मुख्यमंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम तय
11 जनवरी को इन दोनों विशिष्ट आगंतुकों का अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का कार्यक्रम तय किया गया है. इस मुलाकात में राम मंदिर के निर्माण और बाकी विकास कार्यों पर चर्चा की जा सकती है. इन दोनों आगंतुकों की असाधारण यात्राएं राम मंदिर के प्रति उनकी श्रद्धा और विश्वास को दर्शाती हैं.
ये भी पढ़ें; Weather Forecast: यूपी से लेकर दिल्ली-NCR तक, दो दिन बाद आने वाली है ‘आफत’, भीषण ठंड का आ गया अपडेट, पंजाब में पारा 3 डिग्री पहुंचा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS