‘मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड’, तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर NIA का पहला बयान, जानें क्या

Must Read

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को गुरुवार (10 अप्रैल 2025) को भारत लाया गया है. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआईए ने कहा कि उन्होंने तहव्वुर हुसैन राणा का सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण कराया है. एनआईए ने एक बयान में कहा कि 2008 के मुंबई हमलों के मुख्य साजिशकर्ता को न्यायिक प्रक्रिया के दायरे में लाने के लिए सालों से हो रही कोशिशों के बाद यह प्रत्यर्पण हुआ है. 
अमेरिकी स्काई मार्शल ने की NIA की मदद
एनआईए के बयान में कहा गया, ‘‘यूएसडीओजे, अमेरिकी स्काई मार्शल की सक्रिय सहायता से NIA ने प्रत्यर्पण प्रक्रिया के दौरान अन्य भारतीय खुफिया एजेंसियों, एनएसजी के साथ मिलकर काम किया. इसमें भारत के विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने भी मामले को सफल निष्कर्ष तक ले जाने के लिए अमेरिका में अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय किया.’’
एनआईए ने कहा, “कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 16 मई 2023 को तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था. इसके बाद तहव्वुर राणा ने नौवीं सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स में मुकदमे दायर किए, जिनमें से सभी खारिज कर दिए गए. इसके बाद तहव्वुर ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में एक रिट ऑफ सर्टिओरी, दो बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाएं और एक आपातकालीन आवेदन दायर किया, जिसे भी खारिज कर दिया गया.”
‘मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड’
एनआईए ने बयान जारी कर कहा, “राणा पर डेविड कोलमैन हेडली, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (HUJI) और पाकिस्तान के अन्य आतंकियों के साथ मिलकर 2008 में मुंबई में आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप है. गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (UAPA) के तहत लश्कर-ए-तैयबा  और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी को आतंकवादी संगठन घोषित किया है.”
पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा है कि उसका मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से कोई लेना-देना नहीं है. पाकिस्तान ने कहा कि तहव्वुर राणा एक कनाडाई नागरिक है और उसने लगभग दो दशकों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को अपडेट नहीं कराया है. राणा मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली उर्फ ​​दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी है.
ये भी पढ़ें : ‘यही एकमात्र रास्ता’, मिथुन चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हिंदुओं से कर दी बड़ी अपील, जानें क्या कहा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -