CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश (यूपी) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के मौके पर 31 अक्टूबर, 2024 के अलावा एक नवंबर, 2024 को भी अवकाश की घोषणा की है. ऐसे में राज्य में अब दीपावली का उत्सव और भी धूमधाम से मनाया जाएगा. योगी सरकार ने नौ नवंबर को सामान्य दिनों की तरह शासकीय कार्यालय खुले रखने की शर्तों के साथ एक नवंबर को दीपावली का अवकाश घोषित किया है.
जानकारी के अनुसार, इससे पहले केवल 31 अक्टूबर को छुट्टी की घोषणा की गई थी, लेकिन अब एक नवंबर को भी छुट्टी का आदेश जारी किया गया है. इस बार दिवाली यूपी सहित कई राज्यों में 31 अक्टूबर की शाम से 1 नवंबर की शाम 6 बजे तक मनाई जाएगी. इस अवसर पर योगी सरकार ने कर्मचारियों को 1 नवंबर की छुट्टी देने का निर्णय लिया है जिससे वे परिवार के साथ इस पर्व का आनंद ले सकें.
अयोध्या में चीनी सजावटी वस्तुओं का प्रतिबंध
अयोध्या में राम मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दिवाली के दौरान चीनी सजावटी वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. इस साल अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है जो कि आयोजन का 8वां संस्करण होगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने स्थानीय कलाकारों की कला को बढ़ावा देने के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल के तहत यह निर्णय लिया है. आयुक्त गौरव दयाल ने कहा कि अयोध्या में केवल स्वदेशी और स्थानीय वस्तुओं का ही उपयोग किया जाएगा, जिससे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगभग 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. अयोध्या में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है ताकि दीपावली का उत्सव शांति और सुकून से मनाया जा सके.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी 8, नितिन गडकरी करेंगे 40 जनसभाएं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए BJP का ‘मास्टरप्लान’ आउट
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS