Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 21, 2025, 11:10 ISTSuccess Story: मुरादाबाद की महिलाएं समूह बनाकर कैंटीन चला रही हैं, जिससे वे प्रतिदिन 5000 कमा रही हैं. कैंटीन में शुद्ध घर का बना खाना मिलता है, जिसे ग्राहक बहुत पसंद करते हैं. यह सभी महिलाएं स्वयं सहायता समूह …और पढ़ेंX
।
title=इस कैंटीन पर मिलता है घर जैसा खाना। />
इस कैंटीन पर मिलता है घर जैसा खाना।हाइलाइट्समुरादाबाद की महिलाएं समूह बनाकर कैंटीन चला रही हैं.कैंटीन में शुद्ध घर का बना खाना मिलता है.महिलाएं प्रतिदिन 5000 कमा रही हैं.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : एक समय था जब महिलाएं घर के चूल्हे चौके का काम करती थी और अपना जीवन यापन करती थीं. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब महिलाएं घर के चूल्हे चौके के साथ-साथ आत्मनिर्भर भी बन रही हैं. कुछ ऐसा ही यूपी के मुरादाबाद में देखने को मिला है. जहां महिलाओं ने समूह बनाकर एक कैंटीन खोली है. जिसमें वह प्रतिदिन चार से 5000 कमा रही है. यह सभी महिलाएं स्वयं सहायता समूह द्वारा आत्मनिर्भर बन गई हैं और रोजगार से जुड़कर अपना अच्छे से जीवन यापन कर रहीं हैं.
एक साल से चला रहीं कैंटीन
समूह की अध्यक्ष सारिका सिंह ने बताया कि यह कैंटीन हमारी लगभग 1 साल से चल रही है. इसमें हम लोगों को बिल्कुल शुद्ध घर का बना खाना देते हैं. जिसमें हम भोजन की पूरी थाली देते हैं. थाली में रोटी, चावल, छोले, चावल, राजमा, चावल, कढ़ी, चावल, आलू, पूरी, स्नेक्स भी रहते हैं. चाय, कॉफी कोल्ड ड्रिंक, वेज सैंडविच, पनीर कुलचा, पकौड़ी समोसे आदि चीज हमारे पास मिलते हैं. यह सभी चीज हम लोगों को प्रोवाइड कराते हैं और लोगों को भी यहां की चीज बहुत पसंद आती है. ज्यादातर लोग यहां खाना बहुत पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे कैंटीन पर 80 से 90 कस्टमर प्रतिदिन आ जाते हैं. जो यहां खाने से लेकर नाश्ता तक करते हैं.
5 हजार की प्रतिदिन हो जाती है कमाई
इस प्रकार हमारी प्रतिदिन 4-5 हजार की कमाई हो जाती है. उन्होंने कहा कि वैसे तो 10 महिलाओं का समूह होता है. लेकिन सभी महिलाएं एक काम नहीं कर सकती. सब अलग-अलग काम करती हैं. इस प्रकार हमारे समूह के और भी काम हैं. इस प्रकार हमारी कैंटीन पर मात्र पांच महिलाएं काम करती हैं. जिसमें तीन महिलाएं पूरा टाइम यहीं पर रहती हैं. बाकी दो महिलाएं जो घर का सामान बनाती हैं, वह यहां लेकर आती हैं और हमारी कैंटीन पर जो भी मसाले और खाने-पीने की चीज इस्तेमाल की जाती है. वह सभी घर पर तैयार किए हुए होते हैं. हम समूह की महिलाओं से ही यह सामान लेते हैं.
ग्राहकों को आता है अच्छा स्वाद
कैंटीन पर खाना खाने आए अनुज शर्मा ने बताया कि यहां पर खाना बिल्कुल घर जैसा खाना मिलता है. इनके खाने का स्वाद बेहद लाजवाब है. हम लोग बाहर के रहने वाले हैं, तो यहां पर हमें बिल्कुल घर जैसे खाने का जायका मिलता है. यहां का बहुत ही टेस्टी खाना है. बहुत अच्छा खाना है. मैं ज्यादातर यही पर खाना खाता हूं और यहां पर हाइजीन बहुत मेंटेन किया हुआ है. साफ सफाई भी बहुत ज्यादा है. इसलिए यहां पर खाने का मन करता है और मैं यहां रेगुलर खाता हूं.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :February 21, 2025, 11:10 ISThomebusiness5 महिलाओं ने मिलकर शुरू किया यह काम, बदल गई तकदीर! आज महीने का कमा रहीं लाखों
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News