Last Updated:March 03, 2025, 14:02 ISTBusiness Idea: अमेठी में महिलाओं का एक समूह अनुपयोगी गुलाब की पत्तियों से गुलाब जल तैयार कर मुनाफा कमा रहा है. इस व्यवसाय को मात्र ₹5000 से शुरू कर महीने में 20-30 हजार रुपए कमाए जा सकते हैं.X
गुलाब जल तैयार करती महिलाएंहाइलाइट्समहिलाएं गुलाब की पत्तियों से गुलाब जल बनाकर कमा रहीं 25 हजार रु महीना.गुलाब जल बनाने के लिए 10 लीटर पानी में 6-7 किलो गुलाब की पत्तियां.₹5000 से व्यवसाय शुरू कर महीने में 20-30 हजार रु कमा सकते हैं.आदित्य कृष्ण/अमेठी : रोजगार के लिए हम कोई ना कोई व्यवसाय की शुरुआत करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अनुपयोगी चीज भी हमारे लिए व्यवसाय का साधन बन सकती हैं. यदि हम अपना प्रयास करें तो, जी हां अनुपयोगी गुलाब की पत्तियों से भी हम अपना खुद का सफल व्यवसाय कर सकते हैं और इससे हमें अच्छा मुनाफा हो सकता है. अमेठी में महिलाओं का एक समूह गुलाब की पत्तियों से गुलाब जल तैयार कर मुनाफा कमा रहा है. दिन भर में गुलाब की पत्तियों के जरिए उसे तैयार किया जाता है और उससे महिलाएं मुनाफा कमा रही हैं.
कैसे तैयार होता है गुलाब जलगुलाब जल को तैयार करने की विधि के बारे में बात करें तो मंदिर में गुलाब की पत्तियां को महिलाएं ले आती हैं फिर उसे गर्म पानी में उबाला जाता है. फिर उसी गुलाब की पत्तियों को दुबारा मिक्सर में पीसकर उसे सूती कपड़े के जरिए छाना जाता है, जिसके बाद फिर ठंडा होने पर उसमें महकने वाला स्प्रे मिलाकर उसे सीसी में पैक किया जाता.
10 लीटर पानी में इस्तेमाल होती है 6 किलो गुलाब की पत्तियांबात अगर मात्रा की करें तो गुलाब जल तैयार करने में यदि आप 10 लीटर पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह पानी पूरी तरीके से शुद्ध होना चाहिए इसके साथ ही इसमें 6 से 7 किलो गुलाब की पत्तियों का इस्तेमाल गुलाब जल को तैयार करने में किया जाता है, जिससे गुलाब जल अच्छी तरीके से तैयार हो जाता है.
घर बैठे होता है बंपर फायदा वहीं समूह की महिलाओं के साथ गुलाब जल तैयार करने वाली महिला मीना देवी ने बताया कि वह एक समूह से जुड़ी हुई है और इसी समूह के जरिए महिलाओं के साथ मिलकर गुलाब जल तैयार करती हैं. उन्होंने कहा कि पहले हम सब मंदिर से गुलाब की पत्तियों को इकट्ठा कर लेते हैं. फिर इसे शुद्ध पानी में मिलाकर उबाल जाता है. फिर मिक्सी में पीसकर उसे अच्छी तरीके से छान लेते हैं. जिससे गुलाब की पत्तियों द्वारा गुलाब जल घर बैठे तैयार कर हम सब उसकी बिक्री कर मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि छोटी सीसी की कीमत 20 रुपए होती है और फिर 100 रुपए तक की सीसी को बेचा जाता है. जिससे हमें महीने भर में अच्छा मुनाफा हो रहा है. उन्होंने कहा इस व्यवसाय को मात्र ₹5000 से शुरू किया जा सकता है और इससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है और महीने में आसानी से बेरोजगार महिलाओं को या फिर किसी भी व्यक्ति को 20 से 30 हजार रुपए का मुनाफा घर बैठे मिल जाता है.
Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :March 03, 2025, 14:00 ISThomebusinessगुलाब की पत्तियों ने बदल दी महिलाओं की किस्मत! घर बैठे कमा रहीं 30 हजार महीना
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News