Last Updated:July 20, 2025, 17:01 ISTभारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) सिस्टम के जरिए ग्राहक यूपीआई के जरिए एटीएम से कैश निकाल सकते हैं.UPI से निकालें कैशहाइलाइट्सएटीएम कार्ड के बिना भी कैश निकाल सकते हैं.यूपीआई ऐप से QR कोड स्कैन कर कैश निकालें.ICCW सिस्टम कार्डलेस कैश विदड्रॉल की सुविधा देता है.नई दिल्ली. अब एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं है. अगर आपके स्मार्टफोन में यूपीआई ऐप (जैसे PhonePe, Google Pay या BHIM) है, तो आप कार्डलेस ट्रांजैक्शन के जरिए आसानी से पैसे निकाल सकते हैं. यह सुविधा कुछ चुनिंदा बैंकों और एटीएम मशीनों पर उपलब्ध है और इसका प्रोसेस बेहद आसान है.
क्या है यह सुविधा?भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) सिस्टम के जरिए ग्राहक यूपीआई के जरिए एटीएम से नकद निकाल सकते हैं. इसमें आपको किसी कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती, बस फोन से यूपीआई QR कोड स्कैन करना होता है.
UPI से कैश निकालने की प्रक्रिया:
सबसे पहले ऐसे एटीएम पर जाएं जो UPI बेस्ड QR कोड सपोर्ट करता हो.
एटीएम स्क्रीन पर UPI Cash Withdrawal का विकल्प चुनें.
स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा.
अपने फोन में किसी भी UPI ऐप को खोलें और Scan & Pay ऑप्शन चुनें.
स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें.
अब उस अमाउंट को दर्ज करें, जितना पैसा निकालना है.
UPI पिन डालते ही आपका ट्रांजैक्शन प्रोसेस हो जाएगा और एटीएम से कैश निकल जाएगा.
यह सुविधा सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर मानी जा रही है क्योंकि इसमें कार्ड क्लोनिंग का खतरा नहीं होता. अब अगर आप एटीएम कार्ड घर भूल भी जाएं, तो सिर्फ एक स्मार्टफोन और यूपीआई ऐप से पैसे निकाल सकते हैं वो भी बिना किसी झंझट के!
क्या है यूपीआईबता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. इसके लिए आपको यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इनमें से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,DelhihomebusinessATM कार्ड भूल गए? नो टेंशन, सिर्फ QR कोड स्कैन करो और कैश पाओ, जानिए प्रोसेस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News