Last Updated:January 15, 2025, 17:13 IST2000 रुपये के नोट के बाद क्या 200 रुपये के नोट भी बंद हो जाएंगे? रिपोर्ट्स के मुताबिक, 200 रुपये के सभी नोट बाजार से वापस लिए जा सकते हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का इस बारे में क्या कहना है? जान लीजिए बाजार में इस वक्त 200 और 500 के नोट सबसे ज्यादा दिख रहे हैं. नई दिल्ली. नोटबंदी का दिन आपको याद होगा. इसके बाद आपने ये भी देखा कि किस तरह आरबीआई ने बाजार से धीरे-धीरे करके 2000 के नोट वापस ले लिए हैं. अब ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि सरकार 200 के नोट के लिए भी ऐसा ही कदम उठा सकती है. आपको अगर मालूम न हो तो आपको बता दें कि बाजार में अभी 500 और 200 रुपये के नोट सबसे ज्यादा चलन में हैं. आपने भी गौर किया होगा कि लगभग हर किसी की जेब में 200 रुपये या 500 रुपये का नोट जरूर होता है.
तो क्या मोदी सरकार इस नोट को बंद करने जा रही है? रिजर्व बैंक ने इसे लेकर बड़ा अपडेट दिया है. आरबीआई की ओर से इसे लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. उस नोटिफिकेशन में क्या कहा गया है? जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
यह भी पढ़ें- ₹100 का नोट 5600000 रुपये में बिका, ₹10 का नोट 12 लाख में; जानें ऐसा क्या है खास
RBI का क्या कहना हैआरबीआई का कहना है कि 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद देश में 200 और 500 रुपये के नकली नोटों का चलन लगातार बढ़ रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को लेन-देन के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए आगाह किया है.
कहीं आपकी जेब में 200 रुपये का नकली नोट तो नहींआप कैसे जान सकते हैं कि आपकी जेब में रखा 200 रुपये का नोट नकली है या नहीं? इसे जानने के लिए आपको इसकी पहचान करने की जरूरत होगी. 200 रुपये के नोट पर बाईं ओर देवनागरी लिपि में 200 लिखा होता है. बीच में महात्मा गांधी की बिल्कुल स्पष्ट तस्वीर होती है और बहुत छोटे अक्षर यानी सूक्ष्म फॉन्ट में ‘RBI’ ‘भारत’, ‘इंडिया’ और ‘200’ लिखा होता है. दाईं ओर अशोक स्तंभ का चिह्न होता है.
नकली नोटों के प्रसार को रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. भारतीय रिजर्व बैंक ने लेन-देन के दौरान नोटों की ठीक से जांच करने की सलाह दी है. आरबीआई ने कहा कि अगर किसी को नकली नोट मिलता है तो उसे तुरंत स्थानीय प्रशासन या संबंधित बैंक अधिकारियों के पास ले जाएं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 15, 2025, 17:13 ISThomebusinessक्या बंद हो जाएंगे 200 रुपये के नोट? RBI ने इसे लेकर जारी किया नोटिस
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News