Last Updated:May 25, 2025, 21:06 ISTDebt on America : दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश अमेरिका पर कर्ज भी काफी लदा है. सवाल ये है कि आखिर अमेरिका को इतना ज्यादा कर्ज मिलता कहां से है. दुनिया के कौन से देश हैं, जो अमेरिकी सरकार को पैसे…और पढ़ेंअमेरिका पर भारत सहित तमाम देशों का लोन लदा है.हाइलाइट्सअमेरिका पर 3,096 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है.भारत ने अमेरिका को 20 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया है.अमेरिका को सबसे ज्यादा कर्ज जापान ने दिया है.नई दिल्ली. सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और खुद को दुनिया का चौधरी मानने वाला देश अमेरिका की हालत आजकल कुछ ठीक नजर नहीं आ रही. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने हाल में अमेरिका की सॉवरेन रेटिंग को ट्रिपल ए से घटाकर एए1 कर दिया है. इसकी वजह बताई है अमेरिका पर बढ़ते कर्ज को. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर खुद को सबसे अमीर बताने वाले इस देश को भला कौन कर्ज देता है. थोड़ी जांच-पड़ताल की तो हैरान करने वाला सच सामने आया. अमेरिका को कर्ज देने वालों में भारत भी पीछे नहीं है. भारत ने भी अमेरिकी सरकार को 20 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कर्ज दिया है.
आईएमएफ ने हाल में अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमेरिका पर इस समय 36 ट्रिलियन डॉलर (करीब 3,096 लाख करोड़ रुपये) का कर्ज लदा है. इतना ही नहीं, हर तीन महीने में उसके कर्ज में 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 86 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हो जाता है. आखिर अमेरिकी सरकार को इतना कर्जा देता कौन है और इसकी भरपाई अमेरिकी सरकार कैसे करती है.
कौन है अमेरिका का सबसे बड़ा कर्जदाताअमेरिकी सरकार को सबसे ज्यादा 4.70 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज अमेरिकी फेडरल रिजर्व सिस्टम की ओर से मिला है, जो उसका सबसे बड़ा कर्जदाता है. सोशल सिक्योरिटी और अन्य अमेरिकी एजेंसियों ने 2.40 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज अमेरिका को दिया है. इसके बाद नंबर आता है चीन, जापान और भारत जैसे विदेशी निवेशकों का जिन्होंने अमेरिकी सरकार को 8.70 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज दिया है. लेकिन, इन सभी से ज्यादा पैसा अमेरिकी निवेशकों और अन्य धारकों ने लगाया है. इनकी कुल रकम 19.70 ट्रिलियन डॉलर बताई जाती है. यह सभी लोन अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड के जरिये दिए जाते हैं.
कैसे कर्ज उठाती है अमेरिकी सरकारअमेरिकी सरकार अपने खर्चों को पूरा करने के लिए ट्रेजरी बॉन्ड जारी करती है. इन बॉन्ड को दुनिया में सबसे मजबूत और सुरक्षित माना जाता है. यही कारण है कि दुनिया के तमाम देश, संस्थान और अन्य निवेशक इन बॉन्ड को खरीदकर अमेरिकी सरकार को पैसे देते हैं. अमेरिकी सरकार इन बॉन्ड को एक निश्चित तिथि के बाद ब्याज सहित लौटाने का वादा करती है और इस तरह निवेशकों को इस पर अच्छा खासा रिटर्न भी मिल जाता है.
किस देश ने दिया है सबसे ज्यादा कर्ज अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड में सबसे ज्यादा निवेश जापान ने किया है. जापान का कुल निवेश 1.1 ट्रिलियन डॉलर है, जबकि दूसरे पायदान पर मौजूद चीन ने भी अमेरिकी बॉन्ड में 769 अरब डॉलर का निवेश किया है. इस मामले में ब्रिटेन 766 अरब डॉलर के निवेश के साथ तीसरे पायदान पर है, जबकि लक्जमबर्ग 464 अरब डॉलर के निवेश के साथ चौथे पायदान पर है. इसके अलावा कैमेन आईलैंड ने करीब 380 अरब डॉलर, कनाडा ने 378 अरब डॉलर, बेल्जियम ने 320 अरब डॉलर, आयरलैंड ने 313 अरब डॉलर, फ्रांस ने 291 अरब डॉलर और स्विटजरलैंड ने 286 अरब डॉलर का निवेश किया है. इस कड़ी में भारत का भी नाम है, जिसने 234 अरब डॉलर का निवेश किया है. ताइवान, सिंगापुर, हांगकांग सहित अन्य कई देशों ने भी अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड में पैसे लगाए हैं.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessभारत ने भी दिया है अमेरिका को 20 लाख करोड़ का कर्ज, और किसने दिया है लोन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News