Last Updated:March 09, 2025, 17:15 ISTBihar News: रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने सीडी रेशियो को लेकर बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधा. आइए जानते हैं कि सीडी रेशियो क्या होता है और इसके कैलकुलेशन के लिए फॉर्मूला क्या ह…और पढ़ेंबिहार का CDR कितना है? PK ने पूछा सवालहाइलाइट्सप्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर CDR को लेकर निशाना साधा.PK का आरोप- बिहार से 26 लाख करोड़ दूसरे राज्यों में गए.सीडी रेशियो बैंकों के लोन और जमा का अनुपात दिखाता है.Bihar News: जन सुराज पार्टी के फाउंडर प्रशांत किशोर यानी पीके (Prashant Kishor) एकदिवसीय दौरे पर रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आज बिहार की स्थिति लालू यादव के जंगलराज से भी ज्यादा बदतर हो चुकी है. इसके अलावा पीके ने सीडी रेशियो (CD Ratio) को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधा.
पीके ने कहा, ”बिहार से 26 लाख करोड़ रुपये की पूंजी बैंकों के जरिए दूसरे राज्यों में क्यों गई. उनको (सम्राट चौधरी) बताना चाहिए कि सीडी रेशियो क्या है?” प्रशांत किशोर ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक का आंकड़ा बता रहा है कि 1990 से लेकर अभी तक बैंकों के जरिए 26 लाख करोड़ रुपये की पूंजी दूसरे राज्यों में चली गई. उन्होंने सरकार से मांग की कि सीडी रेशियो के आंकड़े जनता के सामने रखें और बताएं कि आखिर बिहार की पूंजी राज्य में बाहर क्यों भेजा गया?
आइए जानते हैं कि सीडी रेशियो क्या होता है?सीडी रेशियो का पूरा नाम क्रेडिट-डिपॉजिट रेशियो (Credit-Deposit Ratio) होता है. यह किसी बैंक की ओर से दिए गए कुल लोन (Loans) और कुल जमा (Deposits) के रेशियो या अनुपात को दिखाता है. ये आकंड़े बताते हैं कि किसी देश या राज्य में जमा कुल डिपॉजिट का कितना हिस्सा कर्ज के रुप में दिया दिया जा चुका है.
सीडी रेशियो का फॉर्मूलासीडी रेशियो = (कुल क्रेडिट / कुल डिपॉजिट) × 100
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में नेशनल लेवल पर बैंकों का सीडी रेशियो 86.57 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार सीडी रेशियो के मामले में बिहार नेशनल एवरेज से पीछे है. हालांकि, पिछले 4-5 सालों से बिहार के सीडी रेशियो में बढ़ोतरी हो रही है.
बीते 5 सालों में बिहार का CD रेशियो-2019-20 43.02 फीसदी2020-21 46.40 फीसदी2021-22 52.96 फीसदी2022-23 55.64 फीसदी2023-24 58.50 फीसदी
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 09, 2025, 17:13 ISThomebusinessCD Ratio क्या होता है जिसकी आड़ में प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी पर हमला बोला
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News