Last Updated:March 03, 2025, 10:57 ISTIndigo News: जयपुर से उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस के प्लेन में बेंगलुरू पहुंचने तक तो सबकुछ ठीक था, लेकिन लैंडिंग के लिए प्लेन को दो प्रयास करने पड़े. ऐसा क्यूं हुआ, जानने के लिए पढ़ें आगे…हाइलाइट्सइंडिगो फ्लाइट 6E-498 को लैंडिंग में दो प्रयास करने पड़े.प्लेन ने रनवे को छूकर फिर उड़ान भरी, पैसेंजर में दहशत.प्लेन में कोई तकनीकी खामी नहीं थी, SOP के तहत दोबारा टेकऑफ किया.Indigo News: आखिर जयपुर से उड़ान भरने वाले इंडिगो एयरलाइंस के प्लेन में ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से उसे रनवे पर टच डाउन करने के बाद फिर उड़ान भरनी पड़ी. उड़ान भरने के ठीक बाद इस प्लेन को पहले डाइवर्ट कर दिया गया और फिर गो अराउंड पर भेज दिया गया. करीब 20 मिनट के बाद इस प्लेन को दोबारा एयरपोर्ट पर लैंड कराने की कोशिश की गई और यह फ्लाइट सफलतापूर्वक सुरक्षित लैंड हो गई.
दरअसल, यह मामला जयपुर से बेंगलुरु के लिए टेकऑफ हुई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-498 का है. सूत्रों के अनुसार, इस फ्लाइट ने जयपुर एयरपोर्ट से रविवार दोपहर करीब 11:50 बजे बेंगलुरू के लिए उड़ान भरी थी. करीब 2:25 घंटे की उड़ान पूरी करने के बाद यह फ्लाइट दोपहर करीब 2:37 बजे बेंगलुरू पहुंच गई. पायलट के एनाउंसमेंट के बाद फ्लाइट में मौजूद सभी पैसेंजर लैंडिंग का इंतजार कर रहे थे.
रनवे को चूमकर फिर उड़ा प्लेनयह प्लेन रनवे के बेहद करीब पहुंचा और फिर उसे ‘चूम’ कर एक बार फिर आमसान में तरफ बढ़ चला. इस घटना से प्लेन में मौजूद पैसेंजर का मन आशंकाओं से भर गया. पूरी फ्लाइट में पैसेंजर के बीच लगभग दहशत का माहौल बन गया. हालांकि, इस बीच फ्लाइट क्रू ने पैसेंजर को यह समझाने की कोशिश की कि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन करते हुए उन्होंने दोबारा उड़ान भरी है, प्लेन में सबकुछ सामान्य है.
फ्लाइट में मौजूद एक पैसेंजर के अनुसार, क्रू के समझाने के बाद पैसेंजर शांत तो हो गए, लेकिन उनके मन का डर फिर भी कायम रहा. नजर में यह घटना असामान्य थी, लिहाजा पैसेंजर सुरक्षित लैंडिंग तक आशंकाओं और डर के साए में रहे. वहीं, दोबारा टेकऑफ होने के बाद इस प्लेन को डाइवर्ट कर गो अराउंड में भेज दिया गया. करीब 20 मिनट के इंतजार के बाद यह फ्लाइट सुरक्षित रवे पर लैंड कर गई.
प्लेन में नहीं थी कोई तकनीकी खामीवहीं, इस घटना को लेकर इंडिगो के सूत्रों का कहना है कि अनस्टेबलाइज्ड अप्रोच की वजह से पायलट ने दोबारा टेकऑफ करने का फैसला लिया. चूंकि एयरलाइंस के लिए पैसेंजर की सुरक्षा सर्वोपरि है, लिहाजा पायलट ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) को फॉलो करते हुए फिर से टेकऑफ करने का फैसला लिया था और यह यह एक सामान्य प्रक्रिया है. इस दौरान, प्लेन में किसी तरह की कोई खामी नहीं थी.
Location :Jaipur,RajasthanFirst Published :March 03, 2025, 10:57 ISThomenationरनवे को ‘चूम’ प्लेन ने फिर भरी उड़ान, दहशत से कांपे पैसेंजर, 20 मिनट बाद…
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News