पतंजलि की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं? जानिए पूरी प्रक्रिया और जरूरी शर्तें!

Must Read

Last Updated:March 22, 2025, 13:49 ISTHow to take Patanjali Franchise: अगर आप भी पतंजलि का आउटलेट खोलने या फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहे हैं, तो जानिए इसकी पूरी प्रक्रिया जहानाबाद के मेन डिस्ट्रीब्यूटर चंदन कुमार से.

X

पतंजलि की तस्वीर (फाइल फोटो)हाइलाइट्सपतंजलि फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना जरूरी है.रिटेल स्टोर के लिए 2000 स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए.फ्रेंचाइजी के लिए वित्तीय स्थिति और साइट का मुआयना होता है.शशांक शेखर/जहानाबाद. पतंजलि देश की सबसे तेजी से बढ़ती भारतीय एफएमसीजी कंपनियों में से एक है और आयुर्वेदिक दवाओं के क्षेत्र में भी बड़े ब्रांडों में शामिल हो चुकी है. बाबा रामदेव की इस कंपनी ने दूध, दही, छाछ, खाद्य उत्पादों से लेकर दवाइयों तक बाजार में उतारे हैं. देशभर में इसके करीब 5 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं. कंपनी अपने ग्राहकों के लिए समृद्धि कार्ड भी जारी करती है, जिसके तहत 5 से 10 प्रतिशत तक की छूट और 5 लाख तक के इंश्योरेंस की सुविधा दी जाती है. अगर आप भी पतंजलि का आउटलेट खोलना या इसकी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया जहानाबाद में पतंजलि के मेन डिस्ट्रीब्यूटर चंदन कुमार से.

यहां समझिए फ्रेंचाइजी लेने की प्रक्रिया चंदन कुमार के अनुसार, पतंजलि का मेन डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है. अगर कोई रिटेल स्टोर खोलना चाहता है, तो उसके पास करीब 2000 स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए. इसके अलावा, संबंधित जिले में पतंजलि संगठन का सहयोग जरूरी है. जैसे अगर जहानाबाद में स्टोर खोलना है, तो वहां के संगठन से अनुमति और अध्यक्ष के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे, क्योंकि पतंजलि का हर जिले में अपना संगठन होता है.

फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी दस्तावेज चंदन कुमार ने बताया कि हस्ताक्षर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पटना भेजा जाता है, जहां सेल्स टीम और ज़ोनल मैनेजर (ZM) इसकी पुष्टि करते हैं. इसके बाद बिहार के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर का साइन जरूरी होता है, जिसके बाद फाइल हरिद्वार भेजी जाती है. वहां से टीम फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए साइट का मुआयना करती है. इस दौरान आवेदक की वित्तीय स्थिति भी जांची जाती है. जब उन्होंने अपना आउटलेट शुरू किया, तब निवेश 30 लाख रुपए था, लेकिन आज 1 करोड़ रुपए भी कम पड़ सकता है.

कंपनी से मिलती है कई सारी सुविधाएं 

चंदन कुमार के अनुसार, उनके आउटलेट की खासियत यह है कि यहां 5000 से अधिक समृद्धि कार्ड धारक ग्राहक हैं. इस कार्ड से खरीदारी करने पर 5 से 10 प्रतिशत तक की छूट मिलती है, साथ ही 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर भी मिलता है. यह पतंजलि का डायरेक्ट आउटलेट है, जहां सभी प्रोडक्ट्स के बिल ऑनलाइन जनरेट होते हैं. यहां फूड, नॉन-फूड और मेडिसिन तीनों कैटेगरी के उत्पाद उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि उनके स्टोर में दंत कांति के 20 वैरायटी तक मिलती हैं, जो आम बाजार में उपलब्ध नहीं होतीं, क्योंकि वहां सिर्फ रनिंग आइटम्स ही बेचे जाते हैं.
Location :Jehanabad,BiharFirst Published :March 22, 2025, 13:49 ISThomebusinessपतंजलि की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं? जानिए पूरी प्रक्रिया और जरूरी शर्तें!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -