Last Updated:March 02, 2025, 20:13 ISTअगर आप दुनिया के मशहूर निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) की इन 6 हैबिट को अपनी लाइफ में लागू करते हैं, तो आप बेहतर फैसले ले सकते हैं और अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को मजबूत बना सकते हैं.नई दिल्ली. वॉरेन बफे (Warren Buffett) दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक हैं और बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं. उन्हें ओमाहा के ओरेकल (Oracle of Omaha) के नाम से भी जाना जाता है. वह आज 94 साल के हैं. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो दुनिया के मशहूर निवेशक वॉरेन बफे के मंत्र आपके काफी काम आ सकते हैं.
वॉरेन बफे की सफलता के पीछे उनकी कुछ हैबिट हैं, जिन्हें अपनाकर कोई भी अपने जीवन और फाइनेंशियल कंडीशन को मजबूत बना सकता है. वॉरेन बफे ने कोक, आइसक्रीम और फास्ट फूड के आहार पर रहते हुए 1 लाख करोड़ डॉलर का साम्राज्य खड़ा किया है. फिर भी 94 साल की उम्र में वह फाइनेंस के सेक्टर में सबसे तेज दिमागों वालों में से एक हैं. उनका राज क्या है? यह सिर्फ उनके खाने के बारे में नहीं है, यह उनके जीने के तरीके के बारे में है.
वॉरेन बफे की 6 खास हैबिट-
1. अरबपति की तरह सोएं- जहां कई सीईओ सुबह 4 बजे उठने का दावा करते हैं, वहीं बफे अपने 8 घंटे की नींद को प्राथमिकता देते हैं. उन्होंने 2017 में पीबीएस न्यूज आवर को बताया था, “मुझे सुबह 4 बजे काम पर जाने की कोई इच्छा नहीं है.”
2. ब्रिज है पसंदीदा न कि बिटकॉइन- 1 लाख करोड़ डॉलर की कंपनी संभालने के बावजूद बफे अपने पसंदीदा खेल-ब्रिज के लिए समय निकालते हैं. बफेट ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि यह दिमाग के लिए सबसे अच्छा कसरत है.
3. ‘हां’ से ज्यादा कहते हैं ‘ना’- बफे अपने शेड्यूल को आश्चर्यजनक रूप से खाली रखते हैं. लगातार बैठकों की बजाय खाली समय को महत्व देते हैं. यहां तक कि बिल गेट्स ने भी नोट किया कि बफे के कुछ दिन ऐसे होते हैं जिनमें कुछ भी नहीं होता.
4. रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई- बफे रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ने में बिताते हैं. उन्होंने बताया, “मुझे बिजनेस या निवेश समस्याओं के बारे में सोचना अच्छा लगता है.” रिसर्च से पता चलता है कि नियमित रूप से पढ़ने से सोचने की क्षमता तेज हो सकती है.
5. आभार – बफेट का अंतिम जीवन मंत्र- बर्कशायर की 2008 की एनुअल बैठक में बफे ने मजाक में कहा, “हमारे पास बेहतरीन पार्टनर, बेहतरीन मैनेजर, बेहतरीन परिवार हैं. ऐसे में आप कैसे नाखुश हो सकते हैं?”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 02, 2025, 20:04 ISThomebusiness100 साल तक मार्केट से पैसा कूटना है तो वॉरेन बफे के नुस्खे अपनाएं
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News