सोना हो गया है सस्ता, चांदी में भी बड़ी गिरावट, खरीदने का अच्छा मौका, जानें ताजा रेट

0
11
सोना हो गया है सस्ता, चांदी में भी बड़ी गिरावट, खरीदने का अच्छा मौका, जानें ताजा रेट

Last Updated:January 15, 2025, 11:48 ISTVaranasi Gold Siver Price: सोना चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. आज बुधवार को वाराणसी सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में कमी आई है, वहीं चांदी के कीमत में भी बड़ी गिरावट आई है. ऐसे में सोना चांदी खरीदने का यह अच्छा…और पढ़ें

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: शादी विवाह के धूम धड़ाके के बीच सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. यूपी के वाराणसी में बुधवार (15 जनवरी) को सोने की कीमत में कमी आई है. बाजार खुलने के साथ सोना 120 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी बड़ी गिरावट आई है. चांदी 2100 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.

बुधवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 120 रुपये टूटकर 80110 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसके पहले 14 जनवरी को इसका भाव 80230 रुपये था. वहीं बात 22 कैरेट सोने के कीमत की करें तो बाजार में उसकी कीमत में 100 रुपये की गिरावट आई है. जिसके बाद उसका भाव 73450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.  इसके पहले 14 जनवरी को इसकी कीमत 73550 रुपये थी.

18 कैरेट सोने की चमक फीकी

इन सब के अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो बुधवार को बाजार में उसकी कीमत 70 रुपये गिरकर 60100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांचनी चाहिए.24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है.इसके खरीदते समय हॉलमार्क भी देखना चाहिए.

चांदी में बड़ी कमी

सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो बुधवार को उसकी कीमत में बड़ी कमी आई है. बाजार खुलने के साथ चांदी 2100 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है.जिसके बाद उसकी कीमत 92500 रुपये प्रति किलो हो गई.इसके पहले 14 जनवरी को इसका भाव 94600 रुपये था.

खरीदारी का अच्छा मौकावाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने बताया कि  वेडिंग सीजन का दौर अभी शुरू होने वाला है.इसके पहले ही सोने चांदी के कीमत में कमी आई है.उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2025, 11:48 ISThomeuttar-pradeshसोना हो गया है सस्ता, चांदी में भी बड़ी गिरावट, खरीदने का अच्छा मौका

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here