Agency:CNBC आवाजLast Updated:February 11, 2025, 18:40 ISTमशहूर भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड बोट (boAt) के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. अमन गुप्ता की शादी प्रिया डागर से हुई है, जो उनकी लाइफ पार्टनर होने के साथ-साथ उनकी सफलता …और पढ़ेंकॉलेज के दिनों में हुआ था प्यारनई दिल्ली. हेडफोन बनाने वाली देसी कंपनी बोट (boAt) के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) न सिर्फ एक सफल कारोबारी बन चुके हैं, बल्कि मशहूर बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India 4) के जज में भी शामिल हो गए हैं. उनकी पहचान घर-घर में हैं. ऐसे में वैलेंटाइन वीक में जानिए उनकी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में.
कॉलेज में शुरू हुआ प्यारअमन गुप्ता का जन्म 4 मार्च, 1982 को हुआ और फिलहाल अमन गुप्ता ‘शार्क टैंक इंडिया’ में एक शार्क यानी जज हैं. गुप्ता को कॉलेज के दिनों में प्यार हुआ. उनका दिल प्रिया डागर (Priya Dagar) पर आ गया. दोनों ने कॉलेज डेज में ही डेटिंग शुरू कर दी थी. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बनी और समय के साथ उनका रिश्ता और मजबूत होता गया. दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 2008 में शादी कर ली. अमन के बिजनेस सफर में प्रिया ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया और उनकी हर कठिनाई में साथ खड़ी रही.
boAt की को-फाउंडर हैं प्रिया डागरप्रिया डागर बोट की को-फाउंडर होने के साथ साथ इस कंपनी की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर भी हैं. प्रिया भी दिल्ली की हैं. प्रिया की शुरुआती एजुकेशन दिल्ली के सेंट एंथोनी स्कूल से हुई है. अमन और प्रिया डागर अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं और उनके 2 बच्चे भी हैं. अमन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी और परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
अमन गुप्ता की नेटवर्थ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ के जज अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर, रितेश अग्रवाल, पीयूष बंसल और विनीता सिंह एक से एक पैसे वाले हैं. करोड़ों की कंपनियां चला रहे हैं. अलग-अलग जगहों पर निवेश किया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमन गुप्ता की नेटवर्थ 720 करोड़ रुपये है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 11, 2025, 18:40 ISThomebusinessबेहद फिल्मी है अमन गुप्ता की लव स्टोरी, जानिए कौन है उनकी पत्नी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News