Last Updated:April 14, 2025, 12:20 ISTअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले सामानों पर 27 प्रतिशत टैक्स लगाने का फैसला 90 दिनों के लिए टाल दिया है, जिससे मुरादाबाद के हस्तशिल्प निर्यातकों को राहत मिली है.X
ट्रंप ने टैरिफ पर लगाई रोक।हाइलाइट्सट्रंप ने 27% टैक्स 90 दिनों के लिए टाला.मुरादाबाद के निर्यातकों को राहत मिली.35 अरब रुपये का निर्यात कारोबार बचा.पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले सामानों पर 27 प्रतिशत ज़्यादा टैक्स लगाने का अपना फैसला 90 दिनों के लिए टाल दिया है. इससे मुरादाबाद के हस्तशिल्प (हाथ से बनी चीज़ों) बेचने वालों को काफी राहत मिली है. ये लोग पिछले कुछ दिनों से बहुत परेशान थे, लेकिन अब उन्हें उम्मीद की एक किरण दिखाई दे रही है.
दरअसल, अमेरिका द्वारा भारी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद मुरादाबाद के करीब 35 अरब रुपये के निर्यात कारोबार पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे. इसमें से करीब 15 अरब रुपये के ऑर्डर पहले ही अमेरिका के खरीदारों द्वारा रोक दिए गए थे, जबकि 20 अरब रुपये के संभावित नए ऑर्डरों पर भी संकट खड़ा हो गया था.
रुक गए थे ऑर्डरहस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के सदस्य और मुरादाबाद के निर्यातक अवधेश अग्रवाल ने बताया कि टैरिफ लागू करने की घोषणा के बाद से ही ऑर्डर रुकने शुरू हो गए थे. मुरादाबाद से होने वाले 90% निर्यात आइटम अल्युमिनियम, स्टील और आयरन से बने होते हैं. ऐसे में इन पर 27% टैरिफ लागू होने से भारी नुकसान तय था. ट्रंप सरकार ने 2 अप्रैल को लकड़ी और कांच जैसे अन्य उत्पादों पर भी टैरिफ लगाने का फैसला लिया था. इसके बाद मुरादाबाद के लकड़ी और कांच के हस्तशिल्प उत्पादों के भी ऑर्डर रुक गए.
व्यापार फिर से पटरी पर लौटेगाहालांकि बुधवार रात को अमेरिका की ओर से टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने का ऐलान हुआ, जिससे मुरादाबाद के निर्यातकों ने राहत की सांस ली. निर्यातक संजय सहगल और विपिन गुप्ता ने इस फैसले का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में अमेरिका के साथ व्यापार फिर से पटरी पर लौटेगा.उन्होंने कहा कि यह फैसला काफी समय से अटके हुए ऑर्डरों को फिर से शुरू करने में मदद करेगा और बाजार में स्थिरता आएगी. सभी निर्यातक इस फैसले से खुश हैं और ट्रंप सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :April 14, 2025, 12:20 ISThomebusinessडोनाल्ड ट्रंप के फैसले से UP के इस शहर के कारोबारियों के जान में आई जान
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News