Last Updated:February 26, 2025, 19:01 ISTयूपीआई लाइट को लेकर एनपीसीआई (NPCI) ने एक सर्कुलर के जरिए सभी बैंकों को ‘ट्रांसफर आउट’ फंक्शनलिटी लागू करने का निर्देश दिया है. ‘ट्रांसफर आउट’ फंक्शनलिटी एक नई सुविधा है जो यूजर्स को उनके यूपीआई लाइट बैलेंस से …और पढ़ेंयूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है.हाइलाइट्स1 अप्रैल से UPI Lite से सोर्स बैंक में पैसा ट्रांसफर संभव.NPCI ने बैंकों को ‘ट्रांसफर आउट’ लागू करने का निर्देश दिया.UPI Lite यूजर्स को नई सुविधा से लाभ मिलेगा.नई दिल्ली. अगर आप पेमेंट करने के लिए यूपीआई सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. मौजूदा समय में यूपीआई लाइट यूजर्स को UPI Lite अकाउंट/वॉलेट में बचे हुए बैलेंस को सीधे तौर पर निकालने की सुविधा नहीं मिलती है, लेकिन 1 अप्रैल से यह सुविधा शुरू होने वाली है. इस बारे में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर के जरिए एनपीसीआई ने सभी बैंकों को ‘ट्रांसफर आउट’ फंक्शनलिटी लागू करने का निर्देश दिया है.
ट्रांसफर आउट फंक्शनलिटी क्या है?यह एक नई सुविधा है जो यूजर्स को उनके यूपीआई लाइट बैलेंस से उस सोर्स बैंक अकाउंट में पैसा भेजने की अनुमति देगी, जिससे इसे लोड किया गया था. इसके लिए UPI लाइट को डिसेबल नहीं करना होगा. एनपीसीआई के सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि ‘ट्रांसफर आउट’ का यह नया नियम यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के मकसद से है.
फिलहाल यूपीआई लाइट को करना पड़ता है डिसेबलयूपीआई लाइट यूजर्स को फिलहाल एक तरफा ट्रांसफर की अनुमति देती है यानी आप अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे डाल सकते हैं, लेकिन वॉलेट से वापस सोर्स बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते. अगर आपको यूपीआई लाइट वॉलेट का बैलेंस अपने बैंक खाते में चाहिए, तो आपको अपना यूपीआई लाइट अकाउंट डिएक्टिवेट करना होगा.
UPI Lite क्या है?बता दैं कि यूपीआई लाइट एक पेमेंट सॉल्यूशन है जो यूजर्स को 500 रुपये से कम के ट्रांजैक्शन बिना यूपीआई पिन के करने की सुविधा देता है. पिछले साल अक्टूबर में आरबीआई ने यूपीआई लाइट वॉलेट की लिमिट को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया. यूपीआई लाइट प्रति ट्रांजैक्शन की लिमिट को भी 100 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 26, 2025, 19:01 ISThomebusinessUPI Lite यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द सोर्स अकाउंट में ट्रांसफर कर सकेंगे पैसा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News