गोरखपुर से पानीपत तक 3 साल में बनेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल की बदलेगी किस्मत

Must Read

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 23, 2025, 15:15 ISTGorakhpur-Panipat Expressway: उत्तर प्रदेश को एक और एक्सप्रेस-वे की सौगात मिली है. अगले 3 साल में गोरखपुर से पानीपत तक 750 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत गोरखपुर से होगी. इस …और पढ़ेंइन जिलों के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.गोरखपुर : गोरखपुर से पानीपत तक एक आधुनिक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का सपना जल्द ही हकीकत बनने जा रहा है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए दिल्ली की आईसीटी फर्म को कंसल्टेंट के तौर पर चुना है. यह फर्म न केवल परियोजना की डीपीआर तैयार करेगी, बल्कि जमीन के सीमांकन का काम भी करेगी. इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत गोरखपुर जिले से होगी, जो हरियाणा के औद्योगिक जिले पानीपत तक को कवर करेगा. एक्सप्रेसवे का काम पूरा होने के बाद यात्रा के समय में काफी बचत होगी। गोरखपुर से हरिद्वार का सफर सिर्फ 8 घंटे में पूरा हो जाएगा

करीब 750 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से शामली होते हुए हरियाणा के पानीपत तक जाएगा और 22 जिलों को जोड़ेगा. यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली होते हुए पानीपत तक जाएगा. शुरुआत में इसे गोरखपुर से शामली तक सीमित रखा गया था, लेकिन अब इसे हरियाणा के औद्योगिक शहर पानीपत तक बढ़ा दिया गया है.

कारोबार को मिलेगा नया आयाम  पानीपत अपने टेक्सटाइल उद्योग के लिए फेमस है, इस एक्सप्रेस-वे के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कई पिछड़े जिलों से सीधा जुड़ जाएगा. इससे इन जिलों के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस-वे का सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा. इस एक्सप्रेस-वे से जहां समय की बचत होगी. वहीं, यात्रा भी आरामदायक होगी.

3 साल में होगा गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस-वे का निर्माणNHI के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, परियोजना को कई चरणों में पूरा किया जाएगा. दिल्ली की ICT फर्म न केवल लागत का आकलन करेगी, बल्कि निर्माण के लिए ठेकेदारों का चयन भी करेगी. निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया डीपीआर के बाद शुरू होगी, और चयनित फर्मों को तीन साल के भीतर परियोजना को पूरा करना होगा.
Location :Gorakhpur,Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :January 23, 2025, 15:15 ISThomebusinessगोरखपुर से पानीपत तक 3 साल में बनेगा एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल की बदलेगी किस्मत

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -