Last Updated:January 14, 2025, 11:33 ISTUnion Budget 2025: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले महीने केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी. जिसको लेकर लोगों में चर्चा शुरू हो गई है. वहीं छात्रों को इस बजट से क्या उम्मीदें है आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में.दरभंगा. 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करने वाली है जिसको लेकर देश भर में आम लोगों की उम्मीदें इस बजट पर टिकी हुई है. आम बजट पेश होने का अब एक महीने से भी कम वक्त रह गया है. इस आम बजट को लेकर हमने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों से बात की जिसमें पीजी के छात्र प्रिंस कुमार का कहना है शिक्षा का बजट लगातार धीरे-धीरे घट रहा है जबकि इसका बजट ज्यादा होना चाहिए.
क्योंकि देश की जो रीढ़ होती है वह शिक्षा होती है और शिक्षा का ही निजीकरण हो रहा है. बजट का दसवां हिस्सा शिक्षा का बजट में होना चाहिए. मिथिलांचल जैसे सुदूर इलाका में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना होनी चाहिए.
सस्ती होनी चाहिए शिक्षायहां के छात्रों ने बताया कि इस बजट के अनुसार मिथिलांचल क्षेत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हो जाती तो बेहतर होता. जो कोर्स यहां चल रहे हैं उसमें से जो कोर्स महंगा हो गया है अगर बजट में अच्छा पैसा मिलेगा तो उसके चार्ज भी घटेंगे. बाकी छात्रों ने बताया कि हम छात्र उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बजट में शिक्षा के क्षेत्र में हम छात्रों को केंद्रीय वित्त मंत्री के तरफ से विशेष उपहार मिले जो कि सस्ती दरों पर अपनी पढ़ाई पूरी कर सके. पहले 3900 में स्नातक की पढ़ाई होती थी. सत्र 17-20 में आज शिक्षा में इतनी महंगाई हो गई है जो टोटल 4 साल के ग्रेजुएशन में 40 से 45 हजार रुपये लग जाते हैं. जब शिक्षा के लिए अच्छा बजट पास किया जाएगा तो सस्ते दरों पर छात्र पढ़ पाएंगे. हमारे मिथिलांचल में मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए. शिक्षा सस्ती होनी चाहिए.
Location :Darbhanga,Darbhanga,BiharFirst Published :January 14, 2025, 11:33 ISThomebusinessशिक्षा का बजट पूरे देश में बजट का दसवां हिस्सा शिक्षा के बजट में होना चाहिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News