मुंबई. अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में रतन टाटा के साथ बिताए एक पल को याद किया. उन्होंने बताया कि रतन टाटा ने एक बार बिना किसी संकोच को उनसे पैसे मांगे थे. रतन टाटा से जुड़ा यह किस्सा उन्होंने बोमन ईरानी और फराह खान के सामने सुनाया. रतन टाटा का निधन 9 अक्टूबर को हुआ. वह 86 साल के थे. ‘केबीसी 16’ के प्रोमो वीडियो में वह कहते हैं,”क्या आदमी थे वो, मैं बता नहीं सकता. इतने सरल इंसान.” अमिताभ उनके साथ लंदन में थे. उन्होंन बताया कि रतन टाटा का कैरेक्टर सिचुएशंस में झलकता था.
अमिताभ बच्चन ने कहा,”एक बार, हम दोनों एक ही फ्लाइट में थे. हम हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरे, और जो लोग उन्हें लेने आने वाले थे, वो कहीं चले गए या दिखें नहीं होंगे उन्हें. मैं भी उधर बाहर ही खड़ा था. मैंने उन्हें वहां खड़े देखा, और वे कॉल करने के लिए एक फ़ोन बूथ पर गए.” इसके बाद जो हुआ, वह ऐसा पल था जिसे अमिताभ ने कहा कि वह कभी नहीं भूल पाएंगे.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News