अमेरिका की वजह से यूपी के इस शहर में आफत! 1400 करोड़ के नुकसान की आशंका, जानें क्या है मामला

0
13
अमेरिका की वजह से यूपी के इस शहर में आफत! 1400 करोड़ के नुकसान की आशंका, जानें क्या है मामला

Last Updated:April 04, 2025, 12:03 ISTMoradabd News: मुरादाबाद जिसे पीतल नगरी कहा जाता है, यहां के निर्यातकों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एल्युमिनियम, स्टील और लोहे पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने से 1400 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है….और पढ़ेंX

निर्यातको को लगा बड़ा झटका।हाइलाइट्सअमेरिका के टैरिफ से मुरादाबाद के निर्यातकों को 1400 करोड़ का नुकसान.मुरादाबाद के 2400 निर्यातक हस्तशिल्प उत्पादन से जुड़े हैं.अमेरिका से ऑर्डर कम मिलने की आशंका जताई जा रही है.

मुरादाबाद/पीयूष शर्मा: यूपी का मुरादाबाद पूरे विश्व में पीतल नगरी के नाम से मशहूर है. यहां से पीतल के विभिन्न उत्पाद तैयार होकर देश-विदेश में एक्सपोर्ट होते हैं. इसके साथ ही पीतल नगरी के शहर में करीब 2400 ऐसे निर्यातक हैं, जो हस्तशिल्प उत्पादन से जुड़ा काम करते हैं. इन सभी निर्यातकों को एक बड़ा झटका लगा है और यह सभी निर्यातक काफी चिंतित हैं.अमेरिका के  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एल्युमिनियम, स्टील व लोहे पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगने की वजह से सभी निर्यातक नुकसान की आशंका जता रहे हैं.

1400 करोड़ के नुकसान की जता रहे आशंका

मुरादाबाद हस्तशिल्प निर्यातकों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. टैरिफ लगने से अब निर्यातकों को 1400 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है. जिसको लेकर सभी निर्यातक चिंतित हैं. इसके साथ ही मुरादाबाद जिले के करीब 2400 निर्यातक हस्तशिल्प उत्पाद से जुड़े हुए हैं. जिले से अमेरिका, जापान, इंग्लैंड, टर्की समेत अन्य देशों को हर साल 8000 से 9000 करोड़ रुपये का हस्तशिल्प उत्पाद निर्यात होता है. इनमें सबसे ज्यादा 5500 करोड़ रुपये का निर्यात अकेले अमेरिका होता है. अमेरिका के  राष्ट्रपति ने दो अप्रैल से भारत समेत अन्य देशों के विभिन्न उत्पादों पर 26 प्रतिशत टैरिफ लागू कर दिया है. निर्यातकों के अनुसार ट्रंप द्वारा एल्युमिनियम, स्टील और लोहे पर 26 प्रतिशत टैरिफ लागू करने से जिले के हस्तशिल्प निर्यातकों को 1400 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होगा.

अमेरिका से कम ऑर्डर मिलने की जाता रहे उम्मीद

मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि टैरिफ लागू होने से अमेरिका से ऑर्डर कम मिलने की उम्मीद है. जब से ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं, तब से लेकर अब तक ऑर्डर नहीं मिले हैं. जिले के निर्यातकों को करोड़ों का नुकसान हो चुका है. वहीं, कुछ निर्यातकों का कहना है कि रूस यूक्रेन युद्ध से निर्यात में पहले से ही कमी आई है. जहाजों के घूमकर जाने के कारण हस्तशिल्प उत्पाद खरीदारों के पास समय से नहीं पहुंच पाते हैं. इसकी वजह से भी हस्तशिल्प निर्यातकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हैंडीक्रॉफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव एवं ईपीसीएच के सीओए अवधेश अग्रवाल का कहना है कि पीतलनगरी से 60 प्रतिशत हस्तशिल्प उत्पाद का निर्यात अमेरिका होता है. टैरिफ लगने से अब निर्यात में भारी गिरावट आएगी. युद्ध के चलते रूस और यूक्रेन से कारोबार पहले से ही ठप हो गया है.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :April 04, 2025, 11:52 ISThomebusinessअमेरिका की वजह से यूपी के इस शहर में आफत! 1400 करोड़ के नुकसान की आशंका

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here