ये हैं देश के 5 सबसे खतरनाक रनवे, लैडिंग के दौरान थम जाती हैं सबकी सांसे

Must Read

Last Updated:July 19, 2025, 16:20 ISTIndia’s 5 Most Dangerous Runways: भारत में कुछ एयरपोर्ट के खतरनाक रनवे ऐसे भी हैं, जहां लैंडिंग के दौरान सबकी सांसें थम सी जाती है. इन रनवे पर लैंडिंग के दौरान पायलट से चूक की कोई गुंजाइश नहीं होती है. एक छोटी सी गलती प्‍लेन में सवार सैकड़ों पैसेंजर का सबब बन सकती है. आइए अब आपको भारत के उन खतरनाक रनवे के बारे में बताते हैं जहां पर लैंडिंग के दौरान पायलट अलग सा रोमांचक महसूस करते हैं. लेह का कुशोक बकुला रिमपोछे एयरपोर्ट: ऊंचाई का रोमांच: लद्दाख में 10,682 फीट की ऊंचाई पर स्थित लेह का कुशोक बकुला रिमपोछे एयरपोर्ट दुनिया के सबसे ऊंचे हवाई अड्डों में से एक है. हिमालय की ऊंची चोटियों और संकरी घाटियों के बीच बना यह एयरपोर्ट पायलटों के लिए असाधारण चुनौती पेश करता है. यहां की तेज हवाएं और थिन एयरप्रेशन एयरक्राफ्ट के परफॉर्मेंस को प्रभावित करते हैं. लैंडिंग और टेकऑफ के लिए पायलटों को खास कैलकुलेशन और टेक्निकल स्किल की जरूतर होती है. तेज हवाओं के बीच संकरी घाटियों से होकर उड़ान भरना बेहद जोखिम भरा होता है. अगत्ती एयरपोर्ट: पानी के बीच रोमांचक लैंडिंग: लक्षद्वीप का अगत्ती एयरपोर्ट का रनवे बिल्कुल समुद्र के बीचोंबीच बना है. ऊपर से देखने पर यह किसी फिल्म के सीन जैसा खूबसूरत नजर आता है, लेकिन पायलटों के लिए यह एक बड़ा चैलेंज है. सिर्फ 1,291 मीटर लंबा रनवे तीन तरफ से अरब सागर से घिरा हुआ है. एक छोटी सी गलती और एयरक्राफ्ट सीधे पानी में जा सकता है. यहां की हवा कभी भी रुख बदल सकती है और ज्वार-भाटा लैंडिंग-टेकऑफ को अधिक मुश्किल बना देता है. इसलिए यहां उड़ान भरना या लैंड करना किसी एडवेंचर से कम नहीं. हर उड़ान पायलटों की सूझबूझ और तकनीक की कड़ी परीक्षा लेती है. कोझिकोड एयरपोर्ट: जमीन पर बना ‘आसमान का जाल’: केरल का कोझिकोड एयरपोर्ट एक टेबलटॉप रनवे है, जिसकी लंबाई 8,858 फीट है. रनवे के दोनों किनारों पर गहरी खाइयां हैं, जिससे जरा सी चूक बड़े हादसे में बदल सकती है. यहां लैंडिंग करते समय पायलटों को ‘विजुअल इल्‍यूजन’ होता है, जिससे सही समय पर टचडाउन करना मुश्किल हो जाता है. बरसात और तेज हवाएं खतरे को दोगुना कर देती हैं. मैंगलोर एयरपोर्ट: हवा की चाल में छुपा खतरा: कर्नाटक के मैंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो रनवे हैं. एक 2,450 मीटर और दूसरा 1,600 मीटर लंबा है. दोनों ही टेबलटॉप रनवे हैं. यहां सबसे बड़ी चुनौती है क्रॉसविंड है, जो एयरक्राफ्ट के बैलेंस को बिगाड़ देती हैं. 2010 में ऐसा ही एक हादसा हुआ था जब एयर इंडिया एक्सप्रेस का एयरक्राफ्ट रनवे से फिसलकर खाई में गिर गया और 158 लोगों की जान चली गई थी. शिमला एयरपोर्ट: बादलों के बीच बहादुरी की उड़ान : हिमाचल की वादियों में बसे शिमला के जुब्बरहट्टी हवाई अड्डे की लोकेशन जितनी सुंदर है, उतनी ही चुनौतीपूर्ण भी. यह एयरपोर्ट समुद्र तल से करीब 5,072 फीट की ऊंचाई पर है और इसका रनवे सिर्फ 1,230 मीटर लंबा है, जो बड़े एयरक्राफ्ट के लिए काफी छोटा है. चारों ओर पहाड़, घना कोहरा और तेज हवाएं लैंडिंग को बेहद जोखिम भरा बना देते हैं. यहां सिर्फ छोटे एयरक्राफ्ट ही उड़ान भरते हैं, लेकिन हर लैंडिंग पायलटों के धैर्य, अनुभव और नज़र की असली परीक्षा होती है.homenationये हैं देश के 5 सबसे खतरनाक रनवे, लैडिंग के दौरान थम जाती हैं सबकी सांसे

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -