CIBIL स्कोर ने किया इस शख्स का खेल खराब, आप तो नहीं कर रहे ये गलती?

0
21
CIBIL स्कोर ने किया इस शख्स का खेल खराब, आप तो नहीं कर रहे ये गलती?

Agency:News18HindiLast Updated:February 10, 2025, 21:33 ISTCIBIL Score: हाल ही में महाराष्ट्र में एक अनोखा मामला सामने आया जब दूल्हे का सिबिल स्कोर कमजोर देखने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया. आइए जानते हैं कि क्या होता है सिबिल स्कोर और किन गलतियों…और पढ़ेंCIBIL स्कोर देखकर घरवालों ने तोड़ दिया रिश्ताहाइलाइट्समहाराष्ट्र में कमजोर सिबिल स्कोर के कारण शादी टूटी.सिबिल स्कोर क्रेडिट हिस्ट्री और लोन चुकाने की क्षमता दर्शाता है.समय पर लोन और क्रेडिट कार्ड की किस्त चुकाएं.नई दिल्ली. हाल ही में महाराष्ट्र के मुर्तिजापुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां शादी के अंतिम दौर में पहुंची बातचीत सिर्फ इसलिए टूट गई क्योंकि दूल्हे का सिबिल स्कोर (CIBIL Score) कम था. बता दें कि सिबिल स्कोर एक क्रेडिट स्कोर होता है, जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और लोन चुकाने की क्षमता को दर्शाता है. बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान जब भी आपको लोन या क्रेडिट कार्ड देने पर विचार करते हैं, तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक करते हैं.

सिबिल स्कोर (CIBIL Score) खराब होने के कारण-

1. क्रेडिट कार्ड या लोन का भुगतान समय पर न करनाअगर आप अपने क्रेडिट कार्ड या लोन की EMI समय पर नहीं चुकाते हैं, तो यह आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर नेगेटिव इम्पैक्ट डालता है और आपका सिबिल स्कोर गिर सकता है.

2. ज्यादा क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल करना (High CUR)अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 फीसदी से ज्यादा उपयोग करते हैं, तो यह आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित कर सकता है. बता दें कि क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो यानी CUR का मतलब है कि आपके क्रेडिट कार्ड की जो क्रेडिट लिमिट है, उसका एक महीने में आप कितना इस्तेमाल करते हैं.

3. बार-बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करनाअगर आप बार-बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो बैंक या वित्तीय संस्थान आपकी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते हैं, जिसे हार्ड इन्क्वायरी कहा जाता है. बार-बार ऐसी पूछताछ होने से आपका स्कोर गिर सकता है.

4. लोन अकाउंट को डिफॉल्ट करनाअगर आपने कोई लोन लिया है और उसे समय पर नहीं चुका पा रहे हैं, या डिफॉल्ट कर चुके हैं, तो यह सीधा आपके सिबिल स्कोर पर बुरा असर डालता है।

5. क्रेडिट मिक्स की कमी (Poor Credit Mix)अगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में सिर्फ एक ही प्रकार का क्रेडिट (जैसे केवल क्रेडिट कार्ड) है और आपने कभी पर्सनल लोन, होम लोन, या ऑटो लोन नहीं लिया है, तो इससे भी आपका स्कोर प्रभावित हो सकता है.

6. पुरानी क्रेडिट हिस्ट्री को खत्म करनाअगर आपने कोई पुराना क्रेडिट अकाउंट क्लोज कर दिया है, तो इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री छोटी हो जाती है, जो आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित कर सकती है.

7. गलत या विवादित जानकारीअगर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई गलती या गलत जानकारी दर्ज है, तो यह आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित कर सकती है.

सिबिल स्कोर सुधारने के तरीके

अपने लोन और क्रेडिट कार्ड की किस्त समय पर चुकाएं.

क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30% से ज्यादा इस्तेमाल न करें.

बार-बार लोन के लिए आवेदन करने से बचें.

अपनी क्रेडिट रिपोर्ट समय-समय पर चेक करें और कोई गलती हो तो उसे सुधारें.

एक हेल्दी क्रेडिट मिक्स बनाए रखें यानी सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन दोनों का बैलेंस रखें.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 10, 2025, 21:27 ISThomebusinessCIBIL स्कोर ने किया इस शख्स का खेल खराब, आप तो नहीं कर रहे ये गलती?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here