Last Updated:February 28, 2025, 12:59 ISTNew Green Field Airport: देश को जल्द ही एक ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट मिलने जा रहा है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने संभावना जताई है कि अगले सप्ताह दिल्ली में होने वाली बैठक में इस नए एयरपोर्ट क…और पढ़ेंहाइलाइट्सचेन्नई में बनेगा नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट.अगले सप्ताह हो सकती है सैद्धांतिक मंजूरी.किसानों के विरोध पर बोले उड्डयन मंत्री.New Green Field Airport: देश को एक नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट मिलने जा रहा है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस नए ग्रील्ड फील्ड एयरपोर्ट के लिए सैद्धांतिक मंजूरी देने का मन बना लिया है. इस बात के संकेत उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने गुरुवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर आयोजित एक समारोह के दौरान दिए हैं. इस नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को लेकर अगले सप्ताह एक हाईलेवल मीटिंग भी होने वाली है.
संभव है कि इस हाईलेवल मीटिंग में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल जाए. उल्लेखनीय है कि जिस ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की बात हो रही है, वह चेन्नई का बहुप्रतिक्षित दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा. इस नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण चेन्नई के ही परंदूर इलाके में करने की योजना है. हालांकि, यह बात दीगर है कि स्थानीय लोग इस नए एयरपोर्ट का विरोध कर रहे हैं.
किसानों के विरोध को लेकर बोले उड्डयन मंत्रीपरंदूर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की बात सामने आते ही स्थानीय लोग, ग्रामीणों और किसानों ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया था. उन्हें डर है कि इस एयरपोर्ट की वजह से उनकी उपजाऊ जमीन और घरों को नुकसान पहुंच सकता है. किसानों के इस विरोध को लेकर उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का कहना है कि एयरपोर्ट के लिए जगह का चयन राज्य सरकार के हाथों में है. केंद्र सरकार की भूमिका इस प्रोजेक्ट को कर देश में एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को बढ़ाना है.
चेन्नई एयरपोर्ट के अटकलों पर मिला यह जवाबवहीं, चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निजीकरण को लेकर मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि आम चुनावों से पहले 11 एयरपोर्ट्स के प्राइवेटाइजेशन का प्रपोजल पेश किया गया था. इस विषय पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है. यह प्रस्ताव अभी भी कैबिनेट के पास ही है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट ऑपरेशन्स को सिर्फ लीज पर दिए जाने की बात चल रही है, एयरपोर्ट की जमीन और स्वामित्व हमेशा केंद्र सरकार के पास ही रहेगी.
First Published :February 28, 2025, 12:59 ISThomenationइस शहर को नए एयरपोर्ट की सौगात, विमानन मंत्री नायडू ने दिए संकेत, कही बड़ी बात
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News