एक तीर 2 निशाने! पत्नी के नाम पर यहां करें निवेश, बीवी खुश और Tax भी बचेगा

0
14
एक तीर 2 निशाने! पत्नी के नाम पर यहां करें निवेश, बीवी खुश और Tax भी बचेगा

क्या आप शादीशुदा हैं और आपकी पत्नी गृहिणी है? अगर हां, तो वह आपकी आयकर बचाने में मदद कर सकती है. अक्सर लोग आयकर बचाने के लिए विभिन्न योजनाओं में निवेश करते हैं. हालांकि, यह काफी नहीं होता. ऐसे में आप अपनी पत्नी के नाम पर फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) करवा सकते हैं. इससे न केवल गारंटीड रिटर्न मिलेगा, बल्कि टैक्स बचाने में भी मदद होगी.

फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश के दो बड़े फायदेफिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना हमेशा से एक लोकप्रिय विकल्प रहा है. यह सुरक्षित होता है और रिटर्न गारंटीशुदा होता है. लेकिन अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर एफडी करवाते हैं, तो इसके दो फायदे हैं – एक, ब्याज से अच्छी आमदनी और दूसरा, इनकम टैक्स बचत.

कर छूट का लाभ कैसे लें?आयकर नियमों के अनुसार, अगर एफडी पर मिलने वाला ब्याज 80,000 रुपये से अधिक हो जाता है, तो टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) काटा जाता है. हालांकि, अगर आपकी पत्नी गृहिणी है और उसकी कोई आय नहीं है, तो उसकी एफडी पर यह टीडीएस नहीं कटेगा. इसके लिए आपको अपनी पत्नी के नाम पर एफडी करनी होगी और फॉर्म 15जी भरना होगा.

संयुक्त एफडी का विकल्पअगर आप चाहें, तो अपनी पत्नी के साथ संयुक्त एफडी भी कर सकते हैं. लेकिन यह ध्यान रखें कि इसमें पत्नी को पहला धारक (फर्स्ट होल्डर) बनाना जरूरी है. इससे आप टीडीएस कटौती से बच सकते हैं और कर छूट का लाभ उठा सकते हैं.

फॉर्म 15जी क्या है?फॉर्म 15जी उन लोगों के लिए है, जिनकी उम्र 60 साल से कम है और उनकी वार्षिक आय कर योग्य सीमा से कम है. यह एक घोषणा पत्र है, जो आयकर अधिनियम की धारा 197ए(1) और 1(ए) के तहत आता है. इस फॉर्म को भरकर आप बैंक को सूचित कर सकते हैं कि आपकी आय कर योग्य नहीं है. इसके बाद बैंक आपकी एफडी पर टीडीएस काटना बंद कर देगा.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए फॉर्म 15एचअगर आप 60 साल से अधिक उम्र के हैं, तो आपको फॉर्म 15एच भरना चाहिए. यह फॉर्म वरिष्ठ नागरिकों को उनकी एफडी पर टीडीएस कटौती रोकने का विकल्प देता है. हालांकि, यह सुविधा केवल उन लोगों के लिए है, जिनकी आय शून्य कर योग्य है.
Tags: Investment scheme, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 13:50 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here