Agency:NEWS18DELHILast Updated:February 02, 2025, 15:19 ISTIncome Tax Slab News: 12 लाख रुपए तक का जो टैक्स पूरी तरह से माफ है वह तब माफ होने का फायदा उठा सकेंगे, जब आपके अकाउंट पर कोई होम लोन, एजुकेशन लोन या किसी भी तरह का कोई और इन्वेस्टमेंट चल रहा हो.X
एक्सपर्ट सलाहहाइलाइट्स12 लाख तक की कमाई पर टैक्स माफी के लिए होम लोन या निवेश जरूरी.8 से 12 लाख की आय पर 10% टैक्स लगेगा.4 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं.दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: मोदी सरकार ने बजट 2025 पेश कर दिया है और जब से बजट 2025 आया है, तब से लेकर अब तक लगातार टैक्स पर चर्चा हो रही है, क्योंकि आज से पहले भारत सरकार ने कभी भी टैक्स पर इतनी बड़ी राहत मिडिल क्लास को नहीं दी थी, लेकिन क्या सच में 12 लाख रुपए पर पूरी तरह से टैक्स माफ हो जाएगा या इसमें कुछ शर्ते हैं. यही जानने के लिए जब हमने चार्टर्ड अकाउंटेंट उमेश कुमार पाण्डेय से बात की तो उन्होंने बताया कि मोदी सरकार का यह बजट मिडिल क्लास के लिए राहत भरा है और पिछले साल से अगर इसकी तुलना करें, तो यह बजट पिछले साल से बहुत बेहतर है. क्योंकि बात करें टैक्स की तो टैक्स को लेकर के लोगों के अंदर जो गलतफहमियां हैं, उसे दूर होना जरूरी है.
उमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि परसेंटेज के हिसाब से टैक्स को समझना जरूरी है. जैसे अगर जीरो से चार लाख रुपये आपकी इनकम है, तो कोई टैक्स नहीं लगेगा. अगर चार लाख से लेकर आठ लाख रुपए के बीच आपकी इनकम है तो 5% टैक्स लगेगा. अगर आठ लाख से लेकर 12 लाख रुपए तक इनकम है तो 10% टैक्स लगेगा और अगर 12 लाख रुपए से लेकर 16 लाख रुपए के बीच आपकी इनकम है तो 15% टैक्स लगेगा. इसके अलावा अगर आप 16 लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए के बीच कमाते हैं तो 20% टैक्स और 20 लाख से लेकर 24 लाख रुपए के बीच अगर आपकी कमाई है 25% टैक्स लगेगा. वहीं अगर आप की कमाई 24 लाख के करीब है तो 30% टैक्स आपको देना होगा लेकिन यह टैक्स आपका तब पूरी तरह से माफ हो जाएगा जब आपके अकाउंट पर कुछ शर्ते होंगी. अगर आपने इन शर्तों को मान लिया तो आपका पूरा टैक्स माफ हो जाएगा.
इन शर्तों पर नहीं देना होगा कोई भी टैक्स
उमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 12 लाख रुपए तक का जो टैक्स पूरी तरह से माफ है वह तब माफ होने का फायदा उठा सकेंगे जब आपके अकाउंट पर कोई होम लोन, एजुकेशन लोन या किसी भी तरह का कोई और इन्वेस्टमेंट चल रहा हो. इस कंडीशन में आपका टैक्स पूरी तरह से माफ हो जाएगा. आपको टैक्स नहीं देना होगा, लेकिन अगर आपके अकाउंट पर कोई भी इन्वेस्टमेंट या कोई भी लोन नहीं चल रहा है तो आपको आठ लाख से लेकर 12 लाख रुपए तक 10% टैक्स देना ही देना होगा. लगभग 15 से 20 हजार रुपए आपके कटेंगे. ऐसे में अगर आप कोई होम लोन, एजुकेशन लोन या किसी और तरह का इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो आपको पूरी तरह से राहत मिल जाएगी. वरना जैसे ही चार लाख से लेकर 8 लाख के बीच आपकी इनकम पहुंकचेगी, तो टैक्स का मीटर शुरू हो जाएगा.
पिछले साल और इस बार के टैक्स स्लैब में यह है अंतर
2024 और 2025 में 3 लाख तक चार लाख टैक्स नहीं था. इस बार चार लाख तक टैक्स नहीं है तो सबसे बड़ी राहत इस बार यह है. पिछले साल तीन से पांच लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स था इस बार चार से आठ लाख तक पर 5 प्रतिशत टैक्स है तो राहत है. इस बार पांच से दस लाख में 20 प्रतिशत टैक्स था अब आठ से 12 लाख में 10 प्रतिशत है. 12 से 16 लाख पर 15 प्रतिशत और 16 से 20 लाख होने के बाद 20 प्रतिशत आता है. पहले यही स्लैब 5 से 10% के बीच में आ जाता था जिस वजह से मिडिल क्लास के ऊपर काफी बोझ बढ़ता था. ऐसे में भारत सरकार ने बहुत बड़ा बोझ मिडिल क्लास के ऊपर से हटाया है.
Location :Delhi,Delhi,DelhiFirst Published :February 02, 2025, 15:19 ISThomebusinessइन शर्तों पर ही 12 लाख की कमाई पर टैक्स होगा माफ, वरना भरना पड़ेगा पूरा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News