Tariff War: वो 5 वजहें जिनके दम पर ‘पुष्‍पा’ वाला ताव दिखा रहे जिनपिंग, ट्रंप से कहा- मैं झुकेगा नहीं!

Must Read

Last Updated:April 10, 2025, 19:18 ISTChina-US Tariff War: अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर इनों दिन सुर्खियों में है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के जवाब में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कड़ा रुख अपनाया है. आइए उन 5 कारणो…और पढ़ेंबिना गोला-बारूद के अमेरिका-चीन में छिड़ा वॉर!China-US Tariff War: “मैं झुकेगा नहीं!” – यह डायलॉग फिल्म “पुष्पा: द राइज” का एक बेहद पॉपुलर डायलॉग है, जिसे एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपने किरदार पुष्पा राज के जरिए पर्दे पर जीवंत किया. यह डायलॉग पुष्पा के उस न झुकने वाले रवैये को दर्शाता है, जो उसे मुश्किल हालात और दुश्मनों के सामने भी मजबूती से खड़ा रखता है. अमेरका-चीन टैरिफ वॉर के बीच यह डायलॉग चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर भी फिट बैठता.

अमेरिका ने चीनी आयातों पर 104 फीसदी तक के टैरिफ लगाए थे. इसके पलटवार में चीन ने अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर 84 फीसदी तक के टैरिफ की घोषणा कर दी, अब एक बार फिर अमेरिका ने टैरिफ को बढ़ाते हुए 125 फीसदी कर दिया है. चीन जिस तरह से अमेरिका को जवाब दे रहा है, वह एक कड़ा मैसेज है कि वह अमेरिकी दबाव के आगे नहीं झुकेगा. आइए उन 5 कारणों पर नजर डालते हैं, जिनके चलते शी जिनपिंग अमेरिका के दबाव में झुकने को तैयार नहीं हैं.

झुकने की नहीं, टिके रहने की लड़ाईएक सवाल है कि अगर चीन ने अमेरिका के खिलाफ इतनी जल्दी जवाबी कार्रवाई न की होती, तो क्या ट्रंप चीन पर लगे टैरिफ को रोकते? कनाडा ने भी जवाबी कदम उठाए थे, फिर भी उसे राहत दी गई, हालांकि 10 फीसदी का आम टैरिफ अब भी लागू है. अमेरिका और चीन की लड़ाई लगभग आधा ट्रिलियन डॉलर के ट्रेड पर असर डाल सकती है.

चीन दशकों से पूरी दुनिया की फैक्ट्री बना हुआ है. यहां से चीजें बनकर अमेरिका और बाकी देशों में जाती हैं. इससे अमेरिका के लोगों को सस्ते सामान मिले, लेकिन साथ ही अमेरिका का ट्रेड डिफिसिट भी बढ़ा और ट्रंप जैसे लोगों को लगा कि ग्लोबलाइजेशन ने अमेरिका की नौकरियां छीन ली हैं. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय सैन डिएगो के विक्टर शीह के मुताबिक, “चीन में लाखों लोग बेरोजगार हो सकते हैं, लेकिन चीन की सरकार इस दबाव को अमेरिका से ज्यादा सहन कर सकती है.”

चीनी अर्थशास्त्री काई टोंगजुआन के मुताबिक, यह लड़ाई इस बात पर निर्भर करेगी कि कौन ज्यादा समय तक आर्थिक दबाव सह सकता है और इस मामले में चीन की रणनीतिक सहनशक्ति ज्यादा है.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 10, 2025, 19:18 ISThomebusinessवो वजहें जिनके दम पर ‘पुष्‍पा’ वाला ताव दिखा रहे जिनपिंग, कहा-मैं झुकेगा नहीं

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -