Agency:News18HindiLast Updated:January 25, 2025, 21:35 ISTदुनिया की सबसे अमीर अभिनेत्री का फिल्मी करियर कोई खास सफल नहीं रहा है, फिर भी वह दुनिया की किसी भी सेलिब्रिटी से बड़ा साम्राज्य खड़ा करने में सफल रही हैं. दुनिया की सबसे धनी एक्ट्रेस हैं गर्ट्ज नई दिल्ली. इस पृथ्वी पर सबसे अमीर अभिनेता (पुरुष) टायलर पेरी हैं. टायलर पहले थिएटर में थे और उसके बाद हीरो बने हैं. उन्होंने अपना खुद का स्टूडियो बनाया है और एक हिट फ़्रैंचाइज (मेडिया) बनाया और इसके दम पर अपना भाग्य चमका लिया. टायलर को उनके निवेशों ने उन्हें $1.4 बिलियन की संपत्ति का मालिक बना दिया है. लेकिन जरा कल्पना कीजिए कि कोई और भी है जो उनसे ज्यादा अमीर है. वास्तव में वो शख्स टायलर से पांच गुना से भी ज्यादा अमीर है. और वो कोई पुरुष नहीं, बल्कि एक महिला है.
जी हां, आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं, जिसने फिल्मों में अपना भले ही कमाल न दिखाया हो, लेकिन वो दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस है. यानी वो किसी भी पुरुष या महिला एक्टर के मुकाबले ज्यादा धनी हैं. आइये उनके बारे में आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें : 7 साल में 100 करोड़ रुपये! FIITJEE के मालिक टीचर्स को कितना वेतन देते थे?
दुनिया की सबसे अमीर अभिनेत्रीअमेरिकी अभिनेत्री से उद्यमी बनी जैमी गर्ट्ज दुनिया की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं. पुरुष या महिला एक्टर कोई भी उनसे ज्यादा अमीर नहीं है. फोर्ब्स के अनुसार, गर्ट्ज की कुल संपत्ति $8 बिलियन (₹66,000 करोड़ से अधिक) है. यह दुनिया के किसी भी सेलिब्रिटी की संपत्ति से कहीं ज्यादा है. वास्तव में, गर्ट्ज के पास लिस्ट में शामिल अगली तीन अभिनेत्रियों की कुल संपत्ति से भी ज्यादा पैसा है. टेलर स्विफ्ट दूसरे नंबर पर ($1.6 बिलियन) पर आती हैं, उसके बाद रिहाना ($1.4 बिलियन) और सेलेना गोमेज ($1.3 बिलियन) हैं. मैडोना सूची में पहली गैर-अरबपति के रूप में शीर्ष पांच में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन ने खोले सफलता के राज; सिर्फ कड़ी मेहनत से नहीं, इस आदत ने दिलाई कामयाबी
कुछ खास नहीं रहा फिल्मी करियरगर्ट्ज को कभी बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली, जिसके कारण उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभानी शुरू कर दीं. 90 के दशक में ट्विस्टर जैसी हाई प्रोफाइल फिल्मों और एली मैकबील जैसे टीवी शो में वो नजर आईं. ट्विस्टर के लिए उन्हें रेजीज में सबसे खराब सपोर्टिंग एक्ट्रेस के पुरस्कार के लिए नोमिनेट किया गया था.
कहां से आया इतना पैसालेकिन अगर जैमी गर्ट्ज का एक्टिंग करियर कभी आगे नहीं बढ़ा, तो वह दुनिया की सबसे अमीर अभिनेत्री कैसे बन गईं? इसका जवाब उनके बिजनेस पोर्टफोलियो में छिपा है. साल 1989 में गर्ट्ज ने अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन टोनी रेस्लर से शादी की. पति-पत्नी दोनों मेजर लीग बेसबॉल के मिल्वौकी ब्रूअर्स और नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के अटलांटा हॉक्स के सह-मालिक हैं. इसके अलावा, गर्ट्ज के पास कई बिजनेस में भी बड़े निवेश हैं, जिसने उन्हें अपार संपत्ति बनाने में मदद की.
यह ध्यान देने वाली बात ये है कि सिर्फ जैमी गर्ट्ज ही नहीं, बल्कि सूची की टॉप पांच सबसे अमीर अभिनेत्रियों ने अभिनय के अलावा किसी और चीज से अपनी संपत्ति बनाई है. गर्ट्ज के अलावा अन्य चार एक्ट्रेस ने म्यूजिक या मेकअप ब्रांड से पैसा कमाया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 25, 2025, 21:35 ISThomebusinessएक भी हिट फिल्म नहीं, फिर भी 66,00,00,00,000 की मालकीन है ये हीरोइन
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News