Last Updated:March 05, 2025, 20:53 ISTमुरादाबाद की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते हुए संभरानी कप बना रही हैं, जिससे उन्हें हर महीने 80 हजार रुपये तक की कमाई हो रही है. गार्गी चौहान के नेतृत्व में 10 महिलाओं का समूह इस काम में जुटा है.X
मुरादाबाद की महिलाओं द्वारा तैयार संभरानी कप.हाइलाइट्समुरादाबाद की महिलाएं संभरानी कप बनाकर आत्मनिर्भर बनीं.गार्गी चौहान के नेतृत्व में 10 महिलाओं का समूह सक्रिय.संभरानी कप से हर महीने 80 हजार रुपये तक की कमाई.पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही हैं. वे छोटे-बड़े व्यवसायों से जुड़कर न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं. इसी कड़ी में, मुरादाबाद की कुछ महिलाओं ने मिलकर एक समूह बनाया है, जिसके जरिए वे संभरानी कप तैयार कर रही हैं. ये संभरानी कप न सिर्फ घर में सुख-शांति लाने में सहायक हैं, बल्कि वातावरण को भी शुद्ध और सुगंधित बनाते हैं. इनका बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे महिलाओं को अच्छी आमदनी हो रही है.
10 महिलाओं का समूह, 80 हजार रुपये तक की कमाई!समूह की अध्यक्ष गार्गी चौहान ने बताया कि यह समूह 10 महिलाओं का है, जिसमें से फिलहाल 6 महिलाएं सक्रिय रूप से संभरानी कप तैयार कर रही हैं. ये कप विशेष रूप से पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठानों में उपयोग किए जाते हैं. इन्हें शुद्ध गाय के गोबर से बनाया जाता है और इसके अंदर गूगल लोबान भरा जाता है, जो जलाने पर एक सुखद महक देता है। यह न केवल घर की हवा को शुद्ध करता है, बल्कि बैक्टीरिया को खत्म करने में भी मददगार साबित होता है.गार्गी चौहान ने बताया कि बाजार में इसकी काफी मांग है. एक संभरानी कप की कीमत 2 रुपये है, जबकि एक डिब्बे की कीमत 35 रुपये है. इस काम से महिलाएं हर महीने करीब 80 हजार रुपये तक की कमाई कर रही हैं, जिससे उनका जीवनयापन सुगमता से हो रहा है.इस पहल से न केवल इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है, बल्कि वे अन्य महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :March 05, 2025, 20:50 ISThomebusinessमुरादाबाद की महिलाओं का देसी इनोवेशन, इस यंत्र से कमा रहीं मोटा मुनाफा!
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News