इस महिला ने अपने दम पर खड़ी कर दी सरसों तेल की कंपनी, सालाना 60 लाख है टर्नओवर, जानें इनका फ्यूचर प्लान

0
14
इस महिला ने अपने दम पर खड़ी कर दी सरसों तेल की कंपनी, सालाना 60 लाख है टर्नओवर, जानें इनका फ्यूचर प्लान

Last Updated:January 17, 2025, 11:26 ISTRohtas Woman Sucess Story: रोहतास कीरहने वाली अनिता ने अपनी मेहनत और संघर्ष के दम पर सफल उद्यमी बन गई है. अनिता सरसों तेल का कारेबार करती ह और सालाना 50 से 60 लाख तक टर्नओवर है. इस काम में पति के साथ उद्योग महाप्रबंधक…और पढ़ेंX

प्रतीकात्मक तस्वीर रोहतास. जब अपनों का साथ और खुद पर विश्वास हो, तो तस्वीर और तकदीर दोनों बदली जा सकती है.  इस बात को सासाराम के तकिया मोहल्ला की रहने वाली अनिता देवी ने साबित कर दिखाया है. अपने संकल्प और मेहनत के दम पर उन्होंने ना केवल अपने परिवार की खुशहाली लौटाई, बल्कि कई अन्य परिवारों को भी रोजगार का अवसर दिया. अनिता देवी ने शादी के बाद आर्थिक तंगी और जीवन की कई मुश्किलों का सामना किया. लेकिन, उन्होंने ठान लिया था कि कुछ ऐसा करेंगी जो उनकी पहचान बने. इसी सोच ने उन्हें बिहार सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की ओर प्रेरित किया. योजना के तहत सरकारी सहायता प्राप्त कर उन्होंने अपनी सरसों तेल मिल स्थापित की.

सालाना 60 तक का है टर्नओवर

आज अनिता की तेल मिल से हर साल 50-60 लाख रुपये का व्यवसाय हो रहा है. उन्होंने 8-10 लोगों को नियमित रोजगार दिया है, और उनके ब्रांड एनिकॉम मस्टर्ड कच्ची घानी ने स्थानीय बाजारों में खास पहचान बना ली है. अनिता बताती हैं कि उनके पति ओमप्रकाश गुप्ता ने ब्रांड स्थापित करने में पूरा सहयोग किया. उन्होंने बताया कि सरसों भी स्थानीय किसानों से ही खरीदते हैं, जिससे किसानों को भी अपनी फसल बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ता है और उन्हें उचित मूल्य मिलता है.

कारोबार को विस्तार देने की है योजना

अनिता देवी ने बताया कि इस सफलता के पीछे परिश्रम के साथ-साथ स्थानीय उद्योग महाप्रबंधक आशीष रंजन का भी बड़ा योगदान रहा. उन्होंने समय-समय पर मार्गदर्शन देकर अनिता को प्रोत्साहित किया. अनिता अब अपने काम को और आगे बढ़ाने की योजना बना रही है. उनका कहना है कि सरकार से और अधिक सहायता की अपेक्षा है, ताकि अपने काम को आने वाले 1 साल के अंदर 2 करोड़ तक का सालाना कारोबार बना सके और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दे सके. अनिता देवी का संघर्ष और सफलता से वह अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई है.
First Published :January 17, 2025, 11:26 ISThomebusinessमहिला ने अपने दम पर खड़ी कर दी सरसों तेल की कंपनी, सालाना 60 लाख है टर्नओवर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here