महिला ने छोड़ी इंजीनियरिंग की नौकरी, शौक को बनाया बिजनेस, अब हर महीने कमा रही 50 हजार!

Must Read

Agency:Local18Last Updated:February 06, 2025, 16:47 ISTPhotography Business Success Story: विशाखा थोराट ने आईटी नौकरी छोड़ फोटोग्राफी में करियर बनाया, अब प्रति माह 50 हजार कमा रही हैं. पति और परिवार के समर्थन से उन्होंने प्री-वेडिंग, वेडिंग, बच्चों के शूट में सफलता…और पढ़ेंफोटोग्राफी बिजनेस सफलता की कहानीहाइलाइट्सविशाखा थोराट ने इंजीनियरिंग छोड़ फोटोग्राफी में करियर बनाया.पति और परिवार के समर्थन से प्रति माह 50 हजार कमा रही हैं.प्री-वेडिंग, वेडिंग, बच्चों के शूट में सफलता पाई.पुणे: आजकल हर कोई इंजीनियरिंग करना चाहता है, लेकिन आलंदी क्षेत्र में रहने वाली विशाखा थोराट ने अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर फोटोग्राफी के क्षेत्र में नाम कमाया है. उन्होंने अपनी आईटी इंजीनियरिंग (IT Engineering) की नौकरी छोड़कर फोटोग्राफी का बिजनेस शुरू किया, घर का काम और बच्चों की देखभाल करते हुए, और अब अपने बिजनेस से प्रति माह 50 हजार रुपये कमा रही हैं. आइए जानते हैं उनकी इस यात्रा के बारे में.

नामी कंपनी में काम कर रही थींविशाखा थोराट ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है और एक नामी कंपनी में काम कर रही थीं, लेकिन कुछ कारणों से उन्हें वह नौकरी छोड़नी पड़ी. बचपन से ही उन्हें ज्वेलरी डिजाइन, आर्ट और क्राफ्ट, और फोटोग्राफी में रुचि थी.

शौक को आगे बढ़ाते हुए आर्ट डिजाइनिंग में कदम रखाविशाखा ने अपने इस शौक को आगे बढ़ाते हुए आर्ट डिजाइनिंग में कदम रखा. उन्होंने इसमें काम करते हुए नेशनल ज्वेलरी प्रतियोगिता में पुरस्कार भी जीता, लेकिन कोरोना के कारण उन्हें इस काम से ब्रेक लेना पड़ा. फिर भी उनकी फोटोग्राफी की चाहत उन्हें चैन से नहीं बैठने देती थी. इसलिए उन्होंने तीन महीने के बच्चे को घर पर रखते हुए इसमें प्रशिक्षण लिया. यहीं से उनकी फोटोग्राफी की यात्रा शुरू हुई.

इस गुजराती किसान ने खेती में मचाया भौकाल! 1.5 बीघा खेत में उगा दी 20 फसलें, लेकिन ये कैसे…

कैमरे से शुरू हुई यात्रा स्टूडियो तक पहुंच गईलोकल 18 से बात करते हुए विशाखा थोराट ने कहा कि कैमरे से शुरू हुई यह यात्रा अब स्टूडियो तक पहुंच गई है. यह सब उनके पति और परिवार के समर्थन से संभव हो पाया. आज वे प्री-वेडिंग, वेडिंग, फोटोशूट, बच्चों का शूट, डेस्टिनेशन शूट करती हैं. इस काम से उन्हें एक अलग तरह की खुशी और संतुष्टि मिलती है. अगर आप ठान लें, तो आप निश्चित रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
First Published :February 06, 2025, 16:47 ISThomebusinessछोड़ी इंजीनियरिंग की नौकरी, शौक को बनाया बिजनेस, अब हर महीने कमा रही 50 हजार!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -