इस काम ने बदल दी महिलाओं की तकदीर! अब घर बैठे कर रहीं तगड़ी कमाई, बंपर है डिमांड

0
13
इस काम ने बदल दी महिलाओं की तकदीर! अब घर बैठे कर रहीं तगड़ी कमाई, बंपर है डिमांड

Last Updated:April 07, 2025, 08:19 ISTSuccess Story: लखीमपुर खीरी की सरस्वती स्वयं सहायता समूह की 10 महिलाएं मल्टीग्रेन आटा बनाकर स्वस्थ समाज की दिशा में काम कर रही हैं. 2023 से शुरू हुए इस प्रयास से उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है.X

समूह की महिलाएं हाइलाइट्ससरस्वती समूह की 10 महिलाएं मल्टीग्रेन आटा बनाकर कमा रही हैं.मल्टीग्रेन आटा हाईब्लड प्रेशर और डॉयबिटीज में सहायक है.1 किलो मल्टीग्रेन आटा का रेट ₹90 है.अतीश त्रिवेदी/लखीमपुर खीरी: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने समाज को स्वस्थ बनाने के लिए मल्टीग्रेन आटा निर्मित करने के क्षेत्र में कदम रखा है. समूह की महिलाओं की ओर से मल्टीग्रेन आटा के लिए खाद्यान्न की साफ-सफाई और खास चक्की से पिसाई कर आटा तैयार किया जा रहा है.

गोला की रहने वाली रविंद्र कौर ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि पहले वह एक साधारण महिला थी और घर का ही करती थी. परंतु जब से वह समूह के माध्यम से जुड़ी हैं, तब से हमें कोई दिक्कत नहीं होती है. इस समय हमारे समूह में 10 महिलाएं हैं. हमारे समूह का नाम सरस्वती स्वयं सहायता समूह है. हम इस समूह के माध्यम से मल्टीग्रेन आटा तैयार करते हैं और उसके बाद बिक्री होती है.

रविंद्र कौर ने बताया कि वह समूह में 2020 से जुड़े हुए हैं. परंतु 2023 से हमने अपना खुद का मल्टीग्रेन आटा तैयार करना शुरू कर दिया. शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. परंतु पति का सहयोग मिलने के बाद सभी दिक्कतें हाल हो गई और इस समय हम समूह के माध्यम से अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.

वहीं यह आटा हाईब्लड प्रेशर, डॉयबिटीज, कोलेस्ट्रॉल और मौसमी बीमारियों से बचाने और शरीर को स्वस्थ बनाने में सहायक है. मल्टीग्रेन आटा शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करता है.

इन अनाजों के मिश्रण से तैयार होता है यह  आटा गेहूं का आटा, जौं का आटा ,चना, बाजरा ज्वार, मक्का, रागी का आटा हम समूह के माध्यम से तैयार करते हैं 1 किलो आटा का रेट₹90 है.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :April 07, 2025, 08:19 ISThomebusinessइस काम ने बदल दी महिला की तकदीर! अब घर बैठे कर रही तगड़ी कमाई, बंपर है डिमांड

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here