नई दिल्ली. भारत के मशहूर अरबपतियों में आनंद महिंद्रा का नाम भी शामिल है. आप भी इन्हें जरूर जानते होंगे. अगर आप सोशल मीडिया खासतौर से X (पहले जो ट्विटर था) पर एक्टिव रहते हैं तो आनंद महिंद्रा के ट्विट्स अक्सर आपको दिख ही जाते होंगे. सोशल मीडिया पर लोगों से इतने जुड़े रहने के बावजूद बहुत कम लोगों को ही उनके निजी जीवन के बारे में पता है.
उनके परिवार में कितने लोग हैं? उनके के बाद उनकी कंपनी को कौन संभालेगा और क्या उनके बिजनेस को उनके परिवार ने भी ज्वाइन किया है? ये सारे सवालों के जवाब आपके पास नहीं होंगे. यहां जानिये…
आनंद महिंद्रा का परिवार 1.9 लाख करोड़ रुपये के महिंद्रा समूह को मैनेज करने वाले आनंद महिंद्रा की पत्नी का नाम अनुराधा हैं. अनुराधा एक पत्रकार थीं और बाद में उन्होंने वर्व नाम की पत्रिका शुरू की. फिलहाल वो वर्व और मैन्स वर्ल्ड दो पत्रिकाओं की संपादक हैं. उनकी दो बेटियां हैं, दिव्या और आलिका.
यह भी पढें : मिलिए उस भारतीय से, जिसने लंदन में खरीदी है 1400 करोड़ की हवेली, अडानी या मित्तल नहीं, ये है उनका नाम…
क्या करती हैं उनकी बेटियांदिव्या और आलिका दोनों ही विदेश में रहती हैं. दोनों में से कोई भी महिंद्रा ग्रुप में लीडरशिप पोस्ट पर नहीं है, न ही उनकी पत्नी इस फैमिली बिजनेस का हिस्सा हैं.
दिव्या ने न्यूयॉर्क से डिजाइनिंग और विजुअल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है. अपनी डिग्री पूरी करने के बाद दिव्या ने साल 2009 में एक फ्रीलांसर के रूप में काम किया और फिर साल 2015 से वह वर्व पत्रिका में एक आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम कर रही हैं. दिव्या ने मैक्सिकन मूल के एक कलाकार डॉर्ड जापाटा से शादी की और अमेरिका में बस गईं.
यह भी पढे़ें : 12वीं में हुआ फेल, लोगों के सुने ताने, फिर 7 दिन में 340 करोड़ कमाकर मनवाया लोहा; करता है ये बिजनेस
महिंद्रा की दूसरी बेटी अलीका ने एक फ्रांसीसी नागरिक से शादी की. अलीका भी अपनी मां अनुराधा के मैग्जीन में एडिटोरियल डारेक्टर है.
कौन संभालेगा बिजनेस ?आनंद महिंद्रा की दोनों बेटियां और पत्नी महिंद्रा के कारोबार से दूर रहती हैं. इस बारे में पूछे जाने पर आनंद महिंद्रा ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटियों को अपने फैसले खुद लेने की पूरी आजादी दी है. उन्होंने कभी भी अपनी बेटियों पर कंपनी जॉइन करने के लिए दबाव नहीं बनाया और उनकी शादी उनकी मर्जी से हुई. महिंद्रा कहते हैं कि मैंने कोशिश की कि मेरी बेटियां अपनी मर्जी से फैसले लें.
यह भी पढें : कौन है ये महिला, जो 50 करोड़ के घर में रहती है, 20 लाख के हैं जूते, टीवी जगत से है खास नाता
एक बार बोर्ड मीटिंग में उनसे पूछा गया कि उनकी बेटियां इस कारोबार का हिस्सा क्यों नहीं हैं. इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी दोनों बेटियां फैमिली बिजनेस का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा ही सिर्फ फैमिली बिजनेस नहीं है, वो पत्रिकाओं के काम में अपनी मां की मदद करती हैं.
आनंद महिंद्रा की पत्नी अनुराधा ने दो पत्रिकाओं की स्थापना की. दिव्या पत्रिका की क्रिएटिव डायरेक्टर हैं और अलीका एडिटोरियल डायरेक्टर हैं.
महिंद्रा ने बताया कि उनके दादा ने देशभक्ति के भाव से साल 1945 में कंपनी की शुरुआत की थी. वे अपने कारोबार को जनता के पैसे के संरक्षक के रूप में देखते थे. इसलिए उनका यह भी मानना है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा उनका पारिवारिक कारोबार नहीं है. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आनंद महिंद्रा के बाद महिंद्रा समूह के करोड़ों डॉलर के कारोबारी साम्राज्य को कौन आगे ले जाएगा.
Tags: Business news, Success Story, Successful business leadersFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 21:37 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News