कौन हैं हिन्दुजा ब्रदर्स, 4 भाइयों की जोड़ी का 48 देशों में कारोबार

Must Read

Who is Hinduja Brothers: भारत में कई उद्योगपति और कारोबारी घराने हैं. इनमें टाटा, बिड़ला, बजाज और मिस्त्री परिवार समेत कई नाम शामिल हैं. इसी लिस्ट में एक और नाम आता है वो है हिंदुजा ब्रदर्स का…आपने यह नाम जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं हिंदुजा फैमिली का क्या बिजनेस और हिंदुजा ब्रदर्स के पास कितनी दौलत है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हिंदुजा परिवार का कारोबारी साम्राज्य भारत समेत 48 देशों में फैला है. मूल रूप से यह भारतीय परिवार अब ब्रिटेन में रहता है और वहां भी अंग्रेजों के बीच सबसे दौलतमंद बिजनेस घराना है.

भारत से जुड़ी जड़ें

हिंदुजा परिवार की जड़ें अविभाजित भारत से शुरू होती है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में साल 1914 में हिंदुजा ग्रुप की स्थापना, परमानंद हिंदुजा ने की. उनके 4 बेटों गोपीचंद, श्रीचंद, प्रकाश और अशोक हिंदुजा, ने मिलकर इस बिजनेस को पूरी दुनिया में फैलाया. इन्हीं भाइयों को बिजनेस वर्ल्ड में हिंदुजा ब्रदर्स के नाम से जाना जाता है. हालांकि, इनमें से सबसे बड़े भाई श्रीचंद हिंदुजा का मई 2023 में निधन हो गया. इसके बाद से गोपीचंद हिंदुजा, हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन बने हुए हैं.

अंग्रेजों के मुल्क में सबसे अमीर भारतीय परिवार

हिंदुजा परिवार की हैसियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोपीचंद हिंदुजा और उनकी फैमिली ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप पर है. संडे टाइम्स रिच लिस्ट में हिंदुजा फैमिली की नेटवर्थ 37.2 अरब पाउंड है, भारतीय रुपयों में यह करीब 39 लाख करोड़ से ज्यादा है.

48 देशों में कई बिजनेस

हिंदुजा ग्रुप के कई बिजनेस हैं जो भारत समेत 48 देशों में फैले हुए हैं. इनमें ऑटोमोटिव, ऑयल एंड स्पेशल केमिकल, बैंकिंग व फाइनेंस, आईटी, साइबर सिक्योरिटी, हेल्थ सर्विस, मीडिया, एंटरटेनमेंट और इंफ्रा समेत विभिन्न सेक्टर्स शामिल हैं. भारत में ट्रक और हैवी व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड हिंदुजा समूह की है. इस ग्रुप का दावा है कि दुनियाभर में 2 लाख लोग उनकी कंपनियों में काम कर रहे हैं. हिंदुजा परिवार ने ब्रिटेन में कई कीमती संपत्तियां खरीदी है.
Tags: Business news, High net worth individuals, Youngest Indian billionaireFIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 09:25 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -