Last Updated:April 28, 2025, 19:36 ISTगुंजन सोनी यूट्यूब इंडिया की नई मैनेजिंग डायरेक्टर बनीं. उन्होंने बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और XLRI से फाइनेंस में एमबीए किया. गुंजन का करियर 2005 में शुरू हुआ और उन्होंने कई बड़ी कंपनियों में अह…और पढ़ेंगुंजन सोनी का प्रोफेशन करियर 20 साल का है. हाइलाइट्सगुंजन सोनी बनीं यूट्यूब इंडिया की नई मैनेजिंग डायरेक्टर.उन्होंने बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली.यूट्यूब पर छोटे क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइज़ेशन टूल्स बढ़ा सकती हैं.नई दिल्ली. यूट्यूब इंडिया ने गुंजन सोनी को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है. गुंजन का प्रोफेशनल करियर 2005 में शुरू हुआ था. उन्होंने भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की थी. इसके बाद वह जमशेदपुर गईं जहां उन्होंने XLRI से फाइनेंस में एमबीए किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंसल्टिंग फर्म मेकेन्जी से की. जहां वह कंज्यूमर और मार्केटिंग प्रैक्टिस की पार्टनर बनीं.
उन्होंने इसके अलावा भी कई बड़ी कंपनियों में अहम पदों पर अपनी सेवाएं दी. वह मिंत्रा में चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रही और जबोंग की प्रमुख के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने भारत के फैशन ई-कॉमर्स क्षेत्र को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके बाद वह स्टार इंडिया की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट रहीं. यहां उन्होंने स्टोरीटेलिंग और टेक्नोलॉजी को जोड़ने पर काम किया.वह सिंगापुर की जलोरा में 6 वर्ष तक सीईओ के पद पर रहीं.
अन्य उपलब्धियांगुंजन CBRE ग्रुप के बोर्ड की सदस्य भी हैं, जो एक फॉर्च्यून 500 कंपनी है. उन्हें फॉर्च्यून की “40 अंडर 40” सूची में भी शामिल किया गया है, जो युवा और प्रभावशाली नेताओं को मान्यता देती है.
यूट्यूब के लिए उनकी संभावित नीतियांगुंजन सोनी, क्रिएटर इकोनॉमी को बढ़ावा देने पर काम कर सकती हैं, ताकि छोटे और नए क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइज़ेशन के ज्यादा टूल्स उपलब्ध हो सकें. इसके साथ ही, YouTube Shorts को बढ़ावा देकर, भारत में TikTok जैसी शॉर्ट वीडियो संस्कृति को और अधिक मजबूत करना भी उनके संभावित लक्ष्यों में शामिल हो सकता है. उनकी संभावित नीतियों में यूट्यूब को शॉपेबल वीडियो और लाइव शॉपिंग इवेंट्स बनाने जैसे विचार भी शामिल हो सकते हैं. संभव है कि वह AI और पर्सनलाइज़ेशन का उपयोग कर यूज़र्स को ज्यादा पर्सनलाइज्ड और रिलेटेड वीडियो सजेशन देने की दिशा में भी काम करें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 28, 2025, 19:36 ISThomebusinessभोपाल की इस लड़की के इशारों पर नाचेगा अब यूट्यूब, मिली बड़ी जिम्मेदारी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News