Last Updated:April 17, 2025, 17:57 ISTविवेक ओबेरॉय ने फिल्मी जगत में अपनी पहचान जरूर बनाई है, लेकिन ये फिल्मी जगत में बहुत ज्यादा कामयाब भी नहीं रहे. हालांकि इसके बावजूद विवेक ओबेरॉय का नेटवर्थ ₹12000000000 का है. जानिये कहां से इतनी मोटी…और पढ़ेंविवेक ओबेरॉय हाइलाइट्सविवेक ओबेरॉय का नेटवर्थ ₹1200 करोड़ है.विवेक कई बिजनेस में सफल हैं, जैसे रियल एस्टेट और ज्वैलरी.विवेक का एजुकेशन फीस फाइनेंस बिजनेस ₹3400 करोड़ का है.Vivek Oberoi net worth: एक्टिंग में आपने विवेक ओबेरॉय का हुनर देखा है. लेकिन आपको बता दें कि एक्टिंग में भले ही विवेक ओबेरॉय बहुत कमाल न दिखा पाए हों , वो अपने बिजनेस में जरूर कमाल कर रहे हैं. जी हां, विवेक ओबेरॉय सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करते, बल्कि वो एक बिजनेसमैन भी हैं. पिछले साल एक्टर का 1200 करोड़ रुपये का नेटवर्थ पर खूब चर्चा हुई. वैसे देखा जाए तो विवेक एक नहीं, कई बिजनेस करते हैं. जैसे कि वो लैब में तैयार होने वाले हीरों का बिजनेस भी करते हैं.
एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा था कि वो जानते हैं कि एक्टिंग का प्रोफेशन कितना अनसर्टेन यानी अनिश्चित है, इसलिए बिजनेस करना उनका प्लान बी था. आज विवेक ओबेरॉय कई बिजनेस में हाथ आजमा रहे हैं और उसमें सफल भी हो रहे हैं. हाल ही में, सोलिएट्रियो में उनके पार्टनर ने अभिनेता के बिजनेस सेंस के बारे में बात की.
शानदार बिजनेस सेंस विवेक के पार्टनर, रिकी वासंदानी ने बताया कि वे अभिनेता से कैसे मिले और विवेक का बिजनेस सेंस कितना शानदार है. उन्होंने कहा कि मेरी पीआर टीम ने मुझे बताया कि विवेक पुणे आ रहे हैं. मैंने इवेंट को स्पॉन्सर किया ताकि मैं उनके बगल में बैठ सकूं और यह बिजनेस के लिए नहीं था. बल्कि, मुझे उनकी फिल्में पसंद थीं. मैंने अपनी सबसे अच्छी जैकेट पहनी, अपने गहने पहने और उन्होंने मुझे देखा और मेरी तारीफ की. बाद में, मैंने उन्हें लैब-ग्रोउन डायमंड्स के बारे में बताया और उन्होंने मुझसे अपना नंबर लेने को कहा. फिर हम कुछ बार मिले. उनका मेंटरशिप, बिजनेस एनालिसिस और कंपनी को बढ़ाने का तरीका बहुत प्रभावशाली है. वे चलते-फिरते बिजनेसमैन हैं. जब हम पहली बार मिले, तो उन्होंने कहा कि ROTI (Return On Time Investment) सबसे महत्वपूर्ण चीज है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News