वेद प्रकाश गुप्ता की समाज सेवा मिसाल! ऑर्गेनिक खेती कर वृद्धाश्रम को करते हैं फसलें दान, जानें Success Story

Must Read

Last Updated:January 11, 2025, 12:33 ISTVedprakash Gupta Success Story: फरीदाबाद के वेदप्रकाश गुप्ता ने 5 एकड़ जमीन पर शौकिया रूप से ऑर्गेनिक खेती शुरू की है, जिसमें वे सब्जियों, फलों और मोटे अनाज की फसलें उगाते हैं. वे इन फसलों को बेचते नहीं, बल्कि अपने परिवार और वृद्धाश्रम में दान…और पढ़ेंX

ऑर्गेनिक खेती से समाज सेवा का संदेश.फरीदाबाद. फरीदाबाद के भोपानी गांव के निवासी और व्यापारी वेदप्रकाश गुप्ता ने अपनी 5 एकड़ जमीन पर सब्जियों और फलों की खेती की है. खास बात यह है कि वे इन फसलों को बेचते नहीं हैं, बल्कि अपने परिवार के उपयोग के साथ-साथ वृद्धाश्रम में दान कर देते हैं. वे पिछले तीन वर्षों से इस खेती को शौकिया तरीके से कर रहे हैं और इसे पूरी तरह से ऑर्गेनिक तरह से करते हैं. खेती में वे गाय के गोबर से बने देशी खाद का उपयोग करते हैं, जिससे मिट्टी की उर्वरकता बनी रहती है और उसकी गुणवत्ता में सुधार होता है.

वेदप्रकाश गुप्ता अपनी जमीन पर मौसमी सब्जियां, मोटे अनाज जैसे मक्का, गेहूं, और जौ के साथ-साथ फलों में नींबू, अमरूद, चीकू और आम उगाते हैं. उनका मानना है कि देसी खाद का उपयोग फसलों की उत्पादकता को बढ़ाने के साथ-साथ मिट्टी को खराब होने से भी बचाता है. खेती के दौरान वे पारंपरिक पद्धतियों का पालन करते हैं, जिसमें पहले खेत की जुताई और फिर खाद मिलाने की प्रक्रिया शामिल है. उनका कहना है कि खाद की मात्रा जितनी अधिक होगी फसलों का उत्पादन उतना ही बेहतर होगा.

फसलों का उत्पादन उतना ही बेहतरइस खेती का उद्देश्य न केवल आत्मनिर्भरता है, बल्कि समाज सेवा भी. वे अपनी फसलें मिलने-जुलने वालों और वृद्धाश्रम के लोगों के लिए दान करते हैं वो इन फसलों को बेचते नहीं हैं. जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है. खेती को लेकर वे पूरी तरह से समर्पित हैं और इसे अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं.वेदप्रकाश गुप्ता का यह प्रयास पर्यावरण के अनुकूल और समाज के लिए प्रेरणादायक है.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -