Last Updated:February 12, 2025, 14:43 ISTगजल और वरुण अलघ ने 2016 में मामाअर्थ की स्थापना की, जो अब भारत का प्रमुख बेबी केयर ब्रांड है. सितंबर 2023 में कंपनी ने 30 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया. मामाअर्थ ने नेचुरल और टॉक्सिन-फ्री प्रोडक्ट्स के साथ स्…और पढ़ेंगजल और वरुण अलग की 2011 में शादी हुई थी. हाइलाइट्सगजल और वरुण ने 2016 में मामाअर्थ की नींव रखी.सितंबर 2023 में मामाअर्थ ने 30 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया.मामाअर्थ अब भारत का प्रमुख बेबी केयर ब्रांड है.नई दिल्ली. एक बड़ी पुरानी कहावत है कि जहां प्यार करो वहां व्यापार न करो. लेकिन आज हम आपको जिनकी कहानी बता रहे हैं उन्होंने बिलकुल ऐसा ही किया. ऐसा कह सकते हैं कि जिन दो उद्यमियों की हम बात कर रहे हैं वह एक अपवाद हैं. ये कहानी है मामाअर्थ के फाउंडर्स गजल और वरुण अलघ की. जिन्होंने पहले एक-दूसरे से प्यार किया, फिर शादी की और फिर मिलकर मामाअर्थ जैसी बड़ी कंपनी खड़ी कर दी.
गजल और वरुण का प्यार घर की बालकनी से शुरू हुआ था. गजल तब अपने किसी रिश्तेदार के पास रहा करती थीं. एक-दूसरे को देखते-देखते दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि, उन्होंने जल्दबाज़ी में शादी का फैसला नहीं लिया. दोनों ने एक-दूसरे को अच्छे से समझने के लिए कई साल डेट किया और फिर 2011 में शादी कर ली.
मामाअर्थ की नींव2014 में उनका बेटा अगस्त्य हुआ, जो उनके जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आया. अगस्त्य को एक्जिमा (एक त्वचा रोग) था, जिससे उसकी त्वचा में खुजली और ड्राइनेस बनी रहती थी. गजल और वरुण ने उसके लिए बाजार में मौजूद बेबी केयर प्रोडक्ट्स तलाशे, लेकिन उन्हें ज्यादातर उत्पादों में हार्श केमिकल्स और टॉक्सिक इंग्रीडिएंट्स मिले. उन्होंने अमेरिका से प्रोडक्ट्स मंगाने शुरू किए, लेकिन यह तरीका बहुत महंगा और थकाने वाला था. यहीं से दोनों के दिमाग में एक आइडिया आया—क्यों न खुद ही नेचुरल और सेफ बेबी केयर प्रोडक्ट्स बनाए जाएं? इसी सोच के साथ 2016 में मामाअर्थ की नींव रखी गई. गजल ने खुद इन प्रोडक्ट्स की रिसर्च में गहरी दिलचस्पी ली, जबकि वरुण ने बिजनेस की रणनीति संभाली. उन्होंने एक ऐसा ब्रांड बनाया जो नेचुरल, प्लांट-बेस्ड और टॉक्सिन-फ्री प्रोडक्ट्स देने का दावा करता है.
लीडिंग बेबीकेयर ब्रांडआज मामाअर्थ भारत के सबसे भरोसेमंद बेबी केयर ब्रांड्स में से एक बन चुका है. यह सिर्फ बेबी प्रोडक्ट्स तक सीमित नहीं रहा, बल्कि स्किनकेयर, हेयरकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स में भी छा गया. कंपनी की पैरेंट फर्म होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के तहत द डर्मा को. जैसे ब्रांड भी आते हैं.
कंपनी की वित्तीय स्थितिसितंबर 2023 की तिमाही में कंपनी ने करीब 30 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 90% से ज्यादा की बढ़ोतरी थी. इसी दौरान कंपनी की कमाई 21% बढ़कर 496 करोड़ रुपये पहुंच गई. सिर्फ एक महीने में कंपनी के शेयर 26% तक चढ़ गए और दिसंबर 2023 में शेयर प्राइस 399 रुपये तक पहुंच गया. एक समय पर कंपनी का मार्केट कैप 3 अरब डॉलर था. हालांकि, बाजार में लिस्टिंग के बाद शेयरों में गिरावट देखी गई. अभी होनासा के शेयर 203 रुपये के स्तर पर हैं. वहीं, कंपनी की मार्केट वैल्यू अब 660 करोड़ रुपये रह गई है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 12, 2025, 14:43 ISThomebusinessपड़ोसी से प्यार, फिर से उसी के साथ किया व्यापार, बना दी 600 करोड़ की कंपनी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News